27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस अड्डों पर निर्माण से बदली रूट व्यवस्था: प्रयागराज में सीएमपी कॉलेज और शंकरघाट से चलेगी हर रूट की बस

Prayagraj Roadways News: प्रयागराज में सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों के पुनर्निर्माण के चलते बसों का संचालन अब सीएमपी डिग्री कॉलेज और शंकरघाट के पास बने अस्थायी बस अड्डों से होगा. सभी प्रमुख रूटों की बसें यहीं से चलेंगी.

Prayagraj Roadways News: प्रयागराज में रोडवेज बस संचालन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर समेत कई रूटों की बसें सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने से चलेंगी. इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन और व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, आठ से दस दिनों के भीतर यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी, जिससे यात्रियों को अस्थायी रूप से नए स्थान से बसें मिलेंगी.

केपी इंटर कॉलेज के पास ट्रस्ट की जमीन पर बनेगा अस्थायी बस अड्डा

सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डे को अस्थायी रूप से शिफ्ट करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. अब इन दोनों बस अड्डों को केपी इंटर कॉलेज के बगल में स्थित ट्रस्ट की खाली जमीन पर स्थानांतरित किया जा रहा है. यहां बाउंड्री गिराने, जमीन समतल करने और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रशासन और ट्रस्ट के बीच समझौता भी हो चुका है.

बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म का होगा निर्माण

सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों पर पुनर्विकास कार्य के तहत अत्याधुनिक बहुमंजिला भवन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, प्लेटफार्म, एटीएम और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस प्रोजेक्ट को लेकर ओमेक्स कंपनी द्वारा कार्य प्रारंभ किया जाना है. यह प्रक्रिया शुरू होते ही पुराने बस अड्डों का संचालन बंद कर अस्थायी स्थानों से बसें चलाई जाएंगी.

शंकरघाट में भी विकसित होगा नया अस्थायी बस अड्डा

प्रशासन द्वारा तेलियरगंज स्थित शंकरघाट (पिताम्बर नगर) में भी नजूल भूमि पर अस्थायी बस अड्डा बनाने की तैयारी है. केपी इंटर कॉलेज के पास सीमित स्थान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. शंकरघाट से प्रतापगढ़, अयोध्या, लखनऊ रूट की बसों का संचालन किया जाएगा. यानी आने वाले दिनों में शहर में दो अस्थायी बस अड्डे काम करेंगे.

सिविल लाइंस बस अड्डा परिसर से संचालित होती हैं तीन डिपो की बसें

सिविल लाइंस परिसर से फिलहाल सिविल लाइंस, प्रयाग और लीडर रोड डिपो की बसें चलती हैं. सिविल लाइंस डिपो से वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़ के लिए बसें चलाई जाती हैं, जबकि प्रयाग डिपो से लखनऊ और लीडर रोड डिपो से कानपुर रूट की बसें संचालित होती हैं. पुनर्विकास कार्य के चलते इन सभी बसों को अस्थायी बस अड्डों पर स्थानांतरित किया जा रहा है.

प्रयागराज जंक्शन के सामने से चलेगी लीडर रोड डिपो की बसें

पुनर्विकास कार्य के चलते लीडर रोड डिपो की बसों का संचालन प्रयागराज जंक्शन के सामने से किया जाएगा. पहले भी यहीं से दिल्ली और कानपुर रूट की बसें चलती थीं. रोडवेज प्रबंधन ने यहां ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए खुसरोबाग गेट के पास बसों की पार्किंग का प्रस्ताव भी तैयार किया है. जून माह के अंत तक यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.

यात्रियों को असुविधा से राहत देने की तैयारी

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस अड्डा स्थानांतरण कार्य की समीक्षा की. डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने ट्रस्ट के साथ हुए समझौते की जानकारी दी. वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि टॉयलेट, यूरिनल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के बाद अस्थायी अड्डे से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel