23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी में सर्जरी का नया रिकॉर्ड: एक सप्ताह में 1289 ऑपरेशन, मरीजों की सोच में बड़ा बदलाव

PRAYAGRAJ UPDATE: स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में 14 से 21 मई 2025 के बीच एक सप्ताह में 1289 सर्जरी हुईं. गर्मी के बावजूद मरीजों ने इलाज को प्राथमिकता दी. अब ऑपरेशन की तारीख मौसम नहीं, बल्कि छुट्टियों, सुविधा और पारिवारिक सहयोग को ध्यान में रखकर तय हो रही है.

PRAYAGRAJ UPDATE: गर्मी के मौसम में ऑपरेशन टालने की पुरानी धारणा अब बीते समय की बात हो गई है. स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय एवं इससे संबद्ध विभागों में 14 मई से 21 मई 2025 के बीच महज एक सप्ताह में कुल 1289 सर्जरी की गईं. इनमें बड़ी संख्या में इलेक्टिव (पूर्व-निर्धारित) ऑपरेशन शामिल हैं, जो यह दर्शाता है कि अब मरीज मौसम की चिंता छोड़कर इलाज को प्राथमिकता देने लगे हैं.

सबसे ज्यादा नेत्र रोग विभाग में सर्जरी

इस एक सप्ताह के भीतर सबसे ज्यादा 765 सर्जरी नेत्र रोग विभाग (मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय) में की गईं. यह आंकड़ा बताता है कि मोतियाबिंद और रेटिना जैसी नेत्र संबंधी बीमारियों में मरीज अब देरी नहीं कर रहे हैं और समय रहते इलाज करवा रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, इन बीमारियों में देरी से दृष्टि हानि का खतरा बढ़ सकता है.

सभी विभागों में बनी रही ऑपरेशन की निरंतरता

सप्ताहभर में अस्पताल के विभिन्न विभागों में ऑपरेशन की संख्या इस प्रकार रही:

जनरल सर्जरी विभाग: 159, डेंटल सर्जरी विभाग: 74, ईएनटी (कान, नाक, गला) विभाग: 36, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग: 79, यूरोलॉजी विभाग: 49, न्यूरो सर्जरी विभाग: 16, बाल एवं शिशु शल्य चिकित्सा विभाग: 13 और कैंसर सर्जरी विभाग: 9. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि लगभग हर विभाग में इलेक्टिव सर्जरी की संख्या गर्मी के बावजूद बनी रही.

मरीजों की मानसिकता में बदलाव: अब मौसम नहीं, सुविधा प्राथमिक

वरिष्ठ सर्जनों के अनुसार, मरीज अब आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं पर भरोसा करने लगे हैं. एयर कंडीशन्ड ऑपरेशन थियेटर, बेहतर संक्रमण नियंत्रण व्यवस्था और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों के कारण अब गर्मी में ऑपरेशन कराने को लेकर झिझक नहीं रही. लोग अब छुट्टियों, पारिवारिक सहयोग और रिकवरी टाइम को ध्यान में रखकर ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं.

छात्र, शिक्षक और नौकरीपेशा लोग भी ले रहे हैं इलाज का लाभ

गर्मी की छुट्टियां उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं, जो व्यस्त दिनचर्या के कारण इलाज टालते थे. विशेष रूप से छात्र, शिक्षक और नौकरीपेशा वर्ग अब इस समय का उपयोग अपने उपचार और शल्य चिकित्सा के लिए कर रहे हैं.

स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ रहा भरोसा

स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय की बहु-विभागीय सर्जरी सुविधाएं, तकनीकी दक्षता और अनुभवी चिकित्सकों की टीम प्रयागराज और आसपास के जिलों के मरीजों को आकर्षित कर रही हैं. यह रिकॉर्ड संख्या न केवल चिकित्सकों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि अस्पताल प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था और लगातार होते इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार का प्रमाण भी है.

बदलती सोच, बेहतर स्वास्थ्य की ओर

गर्मी के मौसम में भी सर्जरी की यह रिकॉर्ड संख्या इस ओर इशारा करती है कि अब मरीज इलाज में देरी नहीं करना चाहते. यह बदलती मानसिकता, स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता और प्रयागराज की चिकित्सा सेवाओं में मजबूत होते विश्वास का प्रतीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel