UP PGT TGT Exam Update: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (PGT) पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित 18 और 19 जून की परीक्षा एक बार फिर टल सकती है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग इस संबंध में आज यानी मंगलवार को बैठक कर निर्णय ले सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह तीसरा मौका होगा जब PGT परीक्षा स्थगित की जाएगी.
अभी तक नहीं जारी किया गया प्रवेश पत्र
PGT परीक्षा की तिथियां पहले 11-12 अप्रैल 2025 तय की गई थीं, जिसे स्थगित कर 20-21 जून किया गया और बाद में इसे 18-19 जून कर दिया गया. लेकिन अब परीक्षा के लिए महज कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा फिर से टल सकती है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवन्या की कला को सराहा, भेजी चिट्ठी, कहा- ‘अभिभूत हूं’
यह भी पढ़ें- सीएम योगी महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट प्रतिमा का आज करेंगे अनावरण, जानें मूर्ति की खासियत
TGT परीक्षा पर पड़ सकता है असर
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) परीक्षा भी पहले दो बार स्थगित हो चुकी है और अब यह 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित है. सूत्रों के अनुसार अगर PGT परीक्षा की तिथि फिर से बदली जाती है तो TGT परीक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है.
असमंजस की स्थिति में अभ्यर्थी
गौरतलब है कि 3 साल से इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थी अब परीक्षा तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं. आयोग की ओर से कोई आधिकारिक सूचना न जारी होने से भ्रम और बढ़ गया है. ऐसे में आयोग की आज की होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
यह भी पढ़ें- 9272 शिक्षकों का स्थानांतरण स्वीकृत, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की सूची
करीब 14 अभ्यर्थियों की भविष्य दांव पर
PGT और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पदों की भर्ती के लिए आयोग ने 9 जून 2022 को विज्ञापन जारी किया था. पहले 9 जुलाई, फिर बढ़ाकर 16 जुलाई 2022 तक आवेदन स्वीकार किए गए. इस भर्ती के लिए PGT के 624 पदों पर 4.50 लाख और TGT के 3539 पदों पर 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.