24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘स्कूल विलय गरीबों और दलितों के खिलाफ…’ प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

UP Primary School Merger: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी में सरकारी स्कूलों के विलय पर योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने इस फैसले को दलितों, आदिवासियों और गरीब तबकों के खिलाफ बताया. प्रियंका ने सवाल उठाया कि क्या दूर स्कूल जाने से बच्चों की पढ़ाई छिन जाएगी?

UP Primary School Merger: कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकारी स्कूलों के विलय के आदेश पर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को X पर पोस्ट शेयर कर सरकार के इस आदेश को दलितों, आदिवासियों और पिछड़े लोगों के खिलाफ बताया है.

‘विलय के नाम पर 5 हजार स्कूल होंगे बंद’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर सांसद प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में सैकड़ों सरकारी स्कूलों के विलय का आदेश शिक्षा के अधिकार, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी, गरीब और वंचित तबकों के खिलाफ है. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार विलय के नाम पर करीब 5,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है. शिक्षक संगठनों के मुताबिक, सरकार की मंशा लगभग 27,000 स्कूलों को बंद करने की है.

यह भी पढ़ें- स्कूल बंदी पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की दी सहमति

यह भी पढ़ें- हर बच्चे तक पहुंचे स्कूल की रोशनी… सीएम योगी ने ‘स्कूल चलो अभियान’ पर दिया जोर

प्रियंका ने सरकार से पूछा सवाल

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने देश में शिक्षा का अधिकार कानून लेकर आई थी, जिसके तहत हर गांव में स्कूल की व्यवस्था की गई थी, जिससे गरीब परिवार के बच्चों के लिए शिक्षा सुलभ हो सके. ऐसे में सरकार से सवाल किया कि बच्चों से यह अधिकार क्यों छीना जा रहा है? अगर स्कूल घर से दूर हुए तो छोटे बच्चे, खासकर लड़कियां कई किमी पैदल चलकर कैसे पहुंचेगीं? इस फैसले से उनकी पढ़ाई छूट जाएगी.

स्कूलों को और बेहतर बनाने की कवायद

गौरतलब है कि स्कूल मर्जर फैसले पर सरकार का कहना है कि यह आदेश स्कूलों के ‘विलय’ या उन्हें ‘बंद’ करना नहीं है. कम संख्या वाले स्कूलों में संसाधनों को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें दूसरे स्कूल से जोड़ा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश, कांवड़ यात्रा में बाधा डालने वालों पर कसेगा शिकंजा

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel