24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ व जीआरपी की उच्चस्तरीय बैठक संपन्न

RAILWAY NEWS: देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए 13 मई 2025 को RPF और GRP अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक हुई. ADG/GRP लखनऊ प्रकाश डी. और IG/RPF प्रयागराज अमिय नन्दन सिन्हा ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों की सुरक्षा, आपातकालीन स्थितियों में यात्रियों की सुरक्षित निकासी, CCTV निगरानी, गश्त बढ़ाने, पत्थरबाजी और सबोटाज रोकथाम, इंटेलिजेंस एजेंसियों से समन्वय एवं संयुक्त ड्यूटी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में प्रयागराज, आगरा और झांसी के RPF-GRP वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

RAILWAY NEWS: देश की वर्तमान संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए चाहे वह सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान द्वारा उत्पन्न स्थिति हो या आंतरिक सुरक्षा चुनौतियाँ रेलवे सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह से सतर्क हैं. देश में करोड़ों नागरिकों के प्रमुख यात्रा साधन भारतीय रेल की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं Government Railway Police (GRP) के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक दिनांक 13 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई.

इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता ADG/GRP लखनऊ प्रकाश डी. एवं IG/RPF प्रयागराज अमिय नन्दन सिन्हा ने संयुक्त रूप से की. बैठक में रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई.

सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे हो निगरानी

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रेलवे स्टेशनों के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर RPF और GRP की संयुक्त ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे निगरानी और सुरक्षा दोनों अधिक प्रभावी हो सकें. इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशनों, ट्रेनों एवं रेलवे ट्रैक की चौबीसों घंटे निगरानी बढ़ाने, गश्त व्यवस्था को और मजबूत करने, सेना एवं अर्धसैनिक बलों की ट्रेनों की विशेष सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया.

सबोटाज (तोड़फोड़) और ट्रेनों पर पत्थरबाज़ी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की योजना बनाई गई. इसके साथ ही अपराधियों की पहचान व गिरफ़्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने पर सहमति बनी. बैठक में सभी खुफिया एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया. यात्रियों के सामान की चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नई रणनीतियाँ बनाई गईं.
इस उच्चस्तरीय बैठक में DIG/GRP प्रयागराज राहुल राज, DIG/RPF प्रयागराज एम. सुरेश सहित प्रयागराज, आगरा एवं झांसी अनुभाग के RPF और GRP के वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल हुए. यह बैठक न केवल रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यात्रियों के मन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने वाली पहल भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel