24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति के कत्ल के बाद सोनम 1500 KM दूर कैसे पहुंची? पूरी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं!

Raja Raghuvanshi Murder Case: 11 दिन की शादी, हनीमून के नाम पर खूनी साजिश! मेघालय की खाई में मिली पति की लाश, और पत्नी 1500 किमी दूर यूपी में मिली जिंदा! कबूला गुनाह, बोली- मैंने ही मरवाया! सोनम की साजिश में 3 और गिरफ्तार, एक फरार.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर से मेघालय और फिर गाजीपुर तक फैली एक ऐसी दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जिसने पूरे देश को चौंका दिया है. 11 मई 2025 को एक प्रेमी जोड़ा, राजा रघुवंशी और सोनम शादी के बंधन में बंधे. शादी के कुछ दिन बाद दोनों हनीमून मनाने मेघालय रवाना हुए. लेकिन यह सफर किसी प्रेम कथा का हिस्सा नहीं था, बल्कि एक रची हुई खूनी साजिश की पटकथा थी.

शादी और हनीमून की योजना

11 मई को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम नाम की युवती से हुई. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए बेंगलुरु होते हुए मेघालय गए. परिवार खुश था कि बेटा नई ज़िंदगी शुरू कर रहा है. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह एक घातक यात्रा बनने वाली है.

1001251479
पति के कत्ल के बाद सोनम 1500 km दूर कैसे पहुंची? पूरी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं! 5

मेघालय में हत्या की साजिश

22 मई को कपल ने शिलांग में बाइक किराए पर ली और नोंग्रियाट सहित आसपास के क्षेत्रों की यात्रा की. 23 मई की रात उनकी लावारिस बाइक और दो बैग एक खाई के पास मिले. गांववालों ने बताया कि उनके साथ तीन अजनबी और देखे गए थे.

1001251481
पति के कत्ल के बाद सोनम 1500 km दूर कैसे पहुंची? पूरी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं! 6

राजा और सोनम से संपर्क टूटा

24 मई से राजा और सोनम का परिवार से संपर्क टूट गया. 27 मई को इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक मामला पहुंचा. राजनीतिक हलकों में भी यह मुद्दा गरमाने लगा.

राजा की लाश खाई में मिली

2 जून को एक खाई से राजा की सड़ी-गली लाश मिली. पोस्टमार्टम में पता चला कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. पुलिस ने अब इसे हत्या का मामला मानकर जांच तेज कर दी.

सोनम लापता, पुलिस जांच में तेज़ी

5 जून और 7 जून को आए सीसीटीवी फुटेज में सोनम और राजा को साथ में देखा गया. इससे पहले वे होटल में एक साथ ठहरे थे. इसके बाद सोनम गायब हो गई.

9 जून को सोनम का सरेंडर

9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले में नंदगंज के एक ढाबे पर मिली और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उसने हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की और बताया कि तीन और लोग इस साजिश में शामिल थे.

हत्यारिन पत्नी और तीन साथी

सोनम ने स्वीकार किया कि राजा की हत्या की योजना उसी ने बनाई थी. पुलिस ने उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश जारी है.

मकसद अब भी रहस्य

अब तक सोनम ने हत्या की वजह साफ नहीं बताई है. क्या यह जबरन शादी का मामला था, या फिर प्रेम प्रसंग, संपत्ति विवाद, या इंश्योरेंस? पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

1001251478
पति के कत्ल के बाद सोनम 1500 km दूर कैसे पहुंची? पूरी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं! 7

राजा की मां का बयान

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा:
“मेरे बेटे को हनीमून के नाम पर धोखे से शिलांग ले जाया गया. खुद टिकट बुक किए, खुद योजना बनाई और फिर मरवा दिया. ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए.”

प्रमुख टाइमलाइन

11 मई 2025: राजा और सोनम की शादी हुई.

20 मई 2025: दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए.

22 मई 2025: शिलांग में कपल ने बाइक किराए पर ली.

23 मई 2025: लावारिस बाइक और बैग खाई के पास मिले.

24 मई 2025: परिवार से संपर्क टूट गया.

27 मई 2025: पुलिस को शिकायत दी गई और जांच शुरू हुई.

2 जून 2025: राजा की लाश खाई में मिली.

3 जून 2025: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई.

5 जून 2025: होटल का सीसीटीवी फुटेज मिला.

9 जून 2025: सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर लिया.

क्या मिलेगा इंसाफ?

अब सबकी नजरें पुलिस जांच और न्याय प्रक्रिया पर टिकी हैं। सोनम के अपराध की गहराई और उसके पीछे की मंशा सामने आना बाकी है. लेकिन यह तय है कि इस कहानी ने शादी, रिश्ते और भरोसे पर एक गहरा सवाल खड़ा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel