Religion change: सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र के सढौली हरिया गांव के निवासी दानिश ने मुस्लिम धर्म छोड़कर विधिवत रूप से सनातन हिंदू धर्म अपना लिया है. शनिवार को बनखंडी मंदिर में हुए धार्मिक अनुष्ठान में हवन, पूजन और शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसने अपना नया नाम शिव राणा रखा.
बचपन से था हिंदू धर्म के प्रति झुकाव
दानिश उर्फ शिव राणा ने बताया कि वह लंबे समय से हिंदू देवी-देवताओं और परंपराओं में आस्था रखता था. उसे सनातन संस्कृति में मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन महसूस होता है. धर्म परिवर्तन उसके लिए आत्मा की पुकार जैसा था.
पूर्वजों ने दबाव में अपनाया था इस्लाम
शिव राणा का दावा है कि उसके पूर्वजों ने वर्षों पहले दबाववश इस्लाम धर्म अपना लिया था. अब उसने ‘घर वापसी’ करते हुए अपने मूल धर्म की ओर लौटने का फैसला लिया है. यह निर्णय उसने पूरी तरह अपनी इच्छा से लिया.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मौजूदगी
शिव राणा के धर्म परिवर्तन का अनुष्ठान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार शुद्धिकरण, नामकरण और पूजन किया गया.
बोले- अब आत्मिक सुकून मिला
धर्म परिवर्तन के बाद मीडिया से बातचीत में शिव राणा ने कहा, “अब मुझे मानसिक और आत्मिक शांति मिल रही है. मैं पूरी निष्ठा के साथ सनातन धर्म का पालन करूंगा.” विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस बदलाव को ‘धार्मिक पुनर्स्थापन’ और ‘घर वापसी’ की दिशा में सकारात्मक कदम बताया.