27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रयागराज:होली के जश्न में हुड़दंग 150 से अधिक हुए घायल

प्रयागराज शहर में कइयों की होली हुई बेरंग. शहर के तमाम जगह सड़क दुर्घटना एवं मारपीट जैसी घटनाएं सामने आईं.150 से अधिक मरीज स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचे.

प्रयागराज में होली का जश्न धूमधाम से मनाया गया वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के होली जश्न एवं हुड़दंग ने डेढ़ सौ लोगों से अधिक लोगों की होली बेकार कर दी. प्रयागराज में बीते 24 घंटा में डेढ़ सौ लोगों से अधिक लोग प्रयागराज के स्वरूप रानी हॉस्पिटल पहुंचे. जिसमें ज्यादातर सड़क दुर्घटना मारपीट एवं आंखों में रंग से जलन वाले मरीज पहुंचे. होली पर्व आपसी भाईचारा एवं उमंग का प्रतीक पर्व है. लेकिन इस होली पर्व मनाने के बीच कई जगह हुड़दंग एवं मारपीट,सड़क दुर्घटना जैसी तमाम घटनाएं घटी. स्वरूप रानी अस्पताल के अलावा शहर के तमाम प्राइवेट अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है.


स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 71 घायल ले जाये गए, जिनमें 30 से अधिक को गंभीर हालत में सर्जिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। मेडिसिन इमरजेंसी में 75, कार्डियोलॉजी विभाग में 13 और महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की इमरजेंसी में चार मरीज पहुंचे.
होली के दौरान तेज रफ्तार एवं नसे में गाड़ी चलाने से शहर में तमाम सड़क दुर्घटनाएं घटी. स्वरूप रानी अस्पताल प्रशासन के अनुसार सड़क हादसों में घायल हुए 32 लोगों का इलाज किया जा रहा है. शहर के तमाम जगह हुड़दंग एवं मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आई है जिसमें लोगों को गंभीर चोटें भी आई है.


अस्पताल प्रशाशन द्वारा किये गए थे विशेष इंतजाम

होली के दौरान संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए थे। 50 बेड की इमरजेंसी और 10 बेड का आईसीयू पहले से आरक्षित रखा गया था। डॉक्टरों और सहायक स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पूरी तरह सतर्क थी। घायलों को त्वरित उपचार दिया गया.


होली पर्व पर जमकर छलके जाम


  मंडल में लगभग डेढ़ अरब की गटक गए शराब. प्रयागराज शहर में लगभग कई दिनों से शहर के तमाम मॉडल शॉप पर लोगों की खरीदारी जमकर हुई. आबकारी विभाग ने लगभग 2600 करोड़ की मदिरा बिक्री का अनुमान लगाया था.
आबकारी विभाग के अनुमान के अनुसार मदिरा की बिक्री हुई भी जिसमें केवल प्रयागराज मंडल में 160 करोड़ की शराब बिक्री की गई. सिर्फ प्रयागराज शहर में लगभग 90 करोड़ से अधिक की बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel