Road Collapsed Video: मानसून की पहली फुहार ने ही वाराणसी के वीआईपी सड़क की पोल खोल दी है. वाराणसी के संत अतुलानंद तिराहे के पास की सड़क 12 फीट धंस गई . सड़क के बीचो-बीच एक बड़ा और गहरा गड्ढा बन गया है. इस रास्ते से वाहन चलाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सीवर लाइन टूटने की वजह से सड़क पहले ही कमजोर हो गई थी, इसके बाद बारिश ने रही सही कसर निकाल दी.
सड़क पर बना 12 फीट गड्ढा
वाराणसी से लखनऊ जाने वाली हाईवे पर सड़क धंसने से 12 फीट गड्ढा हो गया है. यह रास्ता शहर को हवाई अड्डे से जोड़ता है इसलिए इसे VIP मार्ग भी माना जाता है. हालांकि प्रशासन ने गड्ढे की चारों ओर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग खड़ी कर दी है. लोक निर्माण विभाग और जलकल की टीम हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर मुआयना कर चुकी है. वाराणसी पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस केंद्र पर निशाना साध रही है.
बारिश के बाद से बिगड़ने लगी थी सड़क की हालत
वाराणसी में बारिश शुरू होने के बाद से ही संत अतुलानंद तिराहे की स्थिति बिगड़ने लगी थी. दो दिन लगातार हुई भारी बारिश से सड़क पर गड्ढे बनने शुरू हो गए थे. सड़क पर हुआ गड्ढा पूरा खोखला नजर आ रहा है जिससे PWD पर सवाल कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गहरे गड्ढे का वीडियो में वायरल हो रहा है.