24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देखते ही देखते 12 फीट धंस गई सड़क, वाराणसी के VIP मार्ग पर बना बड़ा गड्ढा, देखिए वीडियो

Road Collapsed Video: वाराणसी में देखते ही देखते एक सड़क 12 फीट धंस गई. सड़क धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वाराणसी में बारिश शुरू होने के बाद से ही संत अतुलानंद तिराहे की स्थिति बिगड़ने लगी थी. दो दिन लगातार हुई भारी बारिश से सड़क पर गड्ढे बनने शुरू हो गए थे. सड़क पर हुआ गड्ढा पूरा खोखला नजर आ रहा है जिससे PWD पर सवाल कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

Road Collapsed Video: मानसून की पहली फुहार ने ही वाराणसी के वीआईपी सड़क की पोल खोल दी है. वाराणसी के संत अतुलानंद तिराहे के पास की सड़क 12 फीट धंस गई . सड़क के बीचो-बीच एक बड़ा और गहरा गड्ढा बन गया है. इस रास्ते से वाहन चलाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सीवर लाइन टूटने की वजह से सड़क पहले ही कमजोर हो गई थी, इसके बाद बारिश ने रही सही कसर निकाल दी.

सड़क पर बना 12 फीट गड्ढा

वाराणसी से लखनऊ जाने वाली हाईवे पर सड़क धंसने से 12 फीट गड्ढा हो गया है. यह रास्ता शहर को हवाई अड्डे से जोड़ता है इसलिए इसे VIP मार्ग भी माना जाता है. हालांकि प्रशासन ने गड्ढे की चारों ओर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग खड़ी कर दी है. लोक निर्माण विभाग और जलकल की टीम हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर मुआयना कर चुकी है. वाराणसी पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस केंद्र पर निशाना साध रही है.

बारिश के बाद से बिगड़ने लगी थी सड़क की हालत

वाराणसी में बारिश शुरू होने के बाद से ही संत अतुलानंद तिराहे की स्थिति बिगड़ने लगी थी. दो दिन लगातार हुई भारी बारिश से सड़क पर गड्ढे बनने शुरू हो गए थे. सड़क पर हुआ गड्ढा पूरा खोखला नजर आ रहा है जिससे PWD पर सवाल कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गहरे गड्ढे का वीडियो में वायरल हो रहा है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel