22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘होली साल में एक बार, जुमा 52 बार’ कहने वाले CO अनुज चौधरी का हुआ तबादला

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: अपने बयानों से सुर्खियों में आए संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है. अब उन्हें जिले के दूसरे इलाके का सीओ बनाया गया है.

Sambhal CO Anuj Chaudhary Transfer: संभल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद और होली में अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है. उन्हें संभल सर्किल ऑफिसर पद से हटाकर दूसरी जगह की तैनाती सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक, अब सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary Transfer) संभल जिले के दूसरे इलाके चंदौसी का सीओ बनाया गया है. अनुज चौधरी के बाद संभल सर्किल की जिम्मेदारी सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक भाटी को दी गई है.

अपने बयानों से सुर्खियों में आए थे अनुज चौधरी

सीओ अनुज चौधरी (CO Anuj Chaudhary) संभल हिंसा के अलावा होली के दौरान अपने बयान से खूब चर्चा में आए थे. उन्होंने होली को लेकर कहा था कि होली साल भर में एक बार ही आती है. लेकिन जुमा की नमाज 52 बार आता है. अनुज चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसको लेकर उनकी आलोचनाएं भी हुई थी.

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत की उछली पगड़ी, BKU ने बुलाई पंचायत, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- 5 जून होगी राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा, हर घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

दो और तबादले

सीओ अनुज चौधरी के अलावा, दो और तबादले हुए हैं, जिनमें में संतोष कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यूपी, 112, मीडिया सेल, जनसुनवाई और एलआईयू की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वह क्षेत्राधिकारी यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा, आलोक सिद्धू को बहजोई का क्षेत्राधिकारी और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले वे चंदौसी क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

यह भी पढ़ें- नेपाल सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, अवैध मदरसा-मस्जिदों पर हुई कार्रवाई

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel