Rahul Gandhi Indian State Remark: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में की एक अदालत ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इस दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को 16 जून तक अपने बयान को लेकर जवाब दाखिल करने की बात कही है. दरअसल, राहुल गांधी ने पार्टी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के सामने ‘भारतीय राज्य से लड़ाई’ संबंधी बयान दिया था. (Sambhal Court issue notice to Rahul Gandhi)
हमारी लड़ाई भारतीय राज्य से है- राहुल गांधी
यह शिकायत हिन्दू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता की तरफ से की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अपर जिला न्यायाधीश (एडीजे-द्वितीय) आरती फौजदार ने राहुल गांधी के खिलाफ जवाब दाखिल करने की नोटिस जारी कर दिया. सिमरन गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय के दौरान राहुल गांधी ने बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई न सिर्फ RSS और BJP से नहीं है, बल्कि भारतीय राज्य से भी लड़ाई है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का यह बयान देश के आम जनता और लोकतंत्र के प्रति अनादर को बयां करती है.
यह भी पढ़ें- इस विश्वविद्यालय में मंदिर प्रबंधन कोर्स की हुई शुरुआत, सिखाएं जाएंगे प्रसाद वितरण और बनाने के तरीके
यह भी पढ़ें- एग्जाम हॉल बना नकल सेंटर; खुलेआम मोबाइल से उत्तर बता रहे शिक्षक, वीडियो वायरल
BJP और RSS पर लगाया गंभीर आरोप
दरअसल, राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और RSS पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश की हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में हमारी लड़ाई अब बीजेपी, आरएसएस ही नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट (भारतीय राज व्यवस्था) से भी है. इस संबंध में दर्ज शिकायत में कोर्ट ने राहुल गांधी को 4 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था और जवाब दाखिल करने की तारीख को 7 मई तक बढ़ा दिया था. ऐसे में आज सांसद राहुल गांधी के वकील कोर्ट में मौजूद नहीं हुए और एक जूनियर वकील से नई तारीख की मांग करवाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. इस संबंध में अगली सुनवाई 16 जून को निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert in UP: अगले 48 घंटे 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश-आंधी-तूफान का खतरा, देखें लिस्ट