Sambhal News: बकरीद के त्योहार को लेकर संभल जिला प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों या खुले स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन स्थलों पर ही दे सकेंगे कुर्बानी
मीडिया से बात करते हुए डीएम ने बताया कि त्योहार से पहले शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उन क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जहां ईद-उल-अज़हा (बकरीद) की नमाज अदा की जाएगी. इस साल बकरीद 7 जून, शनिवार को मनाई जाएगी. डीएम पेंसिया ने कहा कि सभी हितधारकों से विमर्श के बाद यह तय किया गया है कि कुर्बानी केवल 19 पूर्व-चिह्नित स्थलों पर ही दी जा सकेगी. किसी भी सार्वजनिक स्थान या सड़क पर कुर्बानी की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- इन 4 पदों पर अग्निवीरों को मिलेगा 20% आरक्षण, मंत्री सुरेश खन्ना बोले-‘हर वर्ग को मिलेगा लाभ’
यह भी पढ़ें- अग्निवीरों को 20% आरक्षण से लेकर होम स्टे तक, योगी कैबिनेट में कई अहम फैसले पास
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने पर रोक
डीएम ने कहा कि कुर्बानी से संबंधित किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया जाए, इस पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित जानवरों के वध पर पूर्ण प्रतिबंध है, और पिछले 5 सालों में इस नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है.
निवारक कार्रवाई और सुरक्षा के इंतजाम
डीएम ने बताया कि लगभग 900 से 950 लोगों के खिलाफ पहले ही निवारक प्रतिबंध लागू किए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की अशांति को रोका जा सके. साथ ही प्रशासन ने ईद की नमाज और कुर्बानी के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पानी, बिजली और सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है. डीएम ने धार्मिक नेताओं से आग्रह किया है कि 7 से 9 जून के बीच दोपहर 3 बजे तक कुर्बानी की रस्में पूरी कर लें, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.
यह भी पढ़ें- UP News: गर्मी में मरीजों को राहत, डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए सख्त निर्देश
#WATCH संभल (यूपी): ईद-उल-अजहा 2025 की तैयारी पर डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई है। जिसमें जिले में हमारे जितने भी जगह नमाज होनी है, उन सभी जगहों के प्रतिनिधि भी आए और सबको बताया गया कि किसी भी तरह की कुर्बानी सार्वजनिक जगह पर नहीं दी… pic.twitter.com/w6N21uEgas
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025