Sambhal News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश जारी होते ही संभल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. आगामी सावन माह और मुहर्रम के मद्देनजर जिले में रूट मार्च और फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जा रही है.
कांवड़ यात्रा और मुहर्रम से पहले सख्ती
संभल पुलिस अधीक्षक (एसपी) केके बिश्नोई ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सभी तक पहुंचाने के लिए पुलिस लगातार रूट मार्च कर रही है. उन्होंने कहा कि हर ताजिए के साथ नोडल पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है. CCTV से निगरानी की जाएगी.
धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संगीत पर रोक
एसपी केके विश्नोई ने कहा कि सभी कांवड़ियों को सूचित किया गया है कि डीजे की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए, तेज आवाज में संगीत न बजाएं और कोई भी ऐसा गाना न बजे जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो. इसके अलावा, मोहर्रम में निकलने वाली ताजिए की लंबाई 12 फीट से अधिक नहीं होने चाहिए. इसके लिए पीस कमेटी में बैठकर फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- हथियारों पर पाबंदी, पुलिस चौकस, मुहर्रम के लिए डीजीपी राजीव कृष्ण के सख्त आदेश जारी
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: संभल SP के.के. बिश्नोई ने बताया, "संभल में शासन द्वारा जितने भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसके बारे में सभी लोगों को जानकारी देने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है…प्रत्येक ताजिए के साथ में एक नोडल पुलिस ऑफिसर को तैनात किया गया है…CCTV द्वारा भी… https://t.co/ABtvao5eDA pic.twitter.com/7OJMGTyzwF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
37 बैठकें, 343 ताजिए और 6 प्रवेश मार्ग
संभल जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अब तक 37 शांति समिति की बैठकें की जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि संभल में कुल 6 स्थानों से कांवड़ यात्रा प्रवेश करेगी, जबकि 343 स्थानों पर मुहर्रम के ताजिए स्थापित किए जाएंगे.
फ्लैग मार्च से माहौल में भरोसा
डीएम ने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च करते हैं, जिससे आम जनता में विश्वास बना रहे और किसी भी तरह की अफवाह या अशांति पर तुरंत काबू पाया जा सके. प्रशासन ने सभी से अपील की है कि नियमों का पालन करें और जिले में शांति बनाए रखने में सहयोग दें.
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: संभल DM राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "…कोई भी त्योहार होने पर पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया जाता है…पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है…हमने शांति समिति के साथ 37 बैठकें की हैं…यहां 6 जगहों से कांवड़… https://t.co/ABtvao5eDA pic.twitter.com/ad3GSTI7ot
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025