Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले की जांच जारी है. रविवार को एसटीएफ ने संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर लिया है. बीते साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. संभल हिंसा से जुड़े मामले में उनका बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें बुलाया गया. एसटीएफ ने उनसे लंबी पूछताछ की, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
मैंने कोई हिंसा नहीं भड़काई- जफर अली
जामा मस्जिद सदर प्रमुख और शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली ने किसी भी तरह की हिंसा भड़काने की घटना में खुद के शामिल होने से इनकार किया है. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कहा “मैंने कोई हिंसा नहीं भड़काई.” जबकि पुलिस का कहना जफर अली को पहले से ही सर्वे की जानकारी दे दी गई थी. इसके बाद भीड़ जुटी.
बता दें, पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा में कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग घायल हो गए थे.