23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तकनीकी आत्मनिर्भता में केंद्र सरकार का बड़ा कदम, यूपी में यहां स्थापित होगा पहला सेमिकंडक्टर पार्क

Semiconductor Park: केंद्र सरकार की तरफ से कुल 3,706 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस परियोजना को HCL और फॉक्सकॉन की साझेदारी में विकसित की जाएगी. उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित की जाएगी.

Semiconductor Park: मोदी सरकार ने देश में चिप निर्माण को गति देने के लिए एक और अहम फैसला लिया है. दरअसल, बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें केंद्र सरकार ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत 6ठीं यूनिट को मंजूरी दी. यह नई यूनिट उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित की जाएगी. इसके लिए सरकार की तरफ से कुल 3,706 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस परियोजना को HCL और फॉक्सकॉन की साझेदारी में विकसित की जाएगी. जेवर स्थित इस यूनिट में तैयार होने वाले चिप्स का इस्तेमाल मोबाइल फोन, ऑटोमोबाइल, पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाएगा.

YEIDA करेगी सेमीकंडक्टर पार्क का निर्माण

योगी सरकार निवेश आकर्षित करने के लिए निवेशकों को विभिन्न प्रकार की रियायत भी प्रदान कर रही है. सेमीकंडक्टर पार्क का निर्माण यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र के सेक्टर-10 और सेक्टर-28 में किया जाएगा, जो कि प्रदेश का पहला सेमिकंडक्टर पार्क होगा. (First Semiconductor Park in UP) इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है. सरकार का मानना है कि यह पहल राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र को नई गति देगी और उसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी. (Semiconductor Park in Jewar)

यह भी पढ़ें- कुपोषण के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा कदम, शुरू की नई व्यवस्था

यह भी पढ़ें- कर्नल सोफिया को ‘आतंकवादियों की बहन’, कहने वाले मंत्री को लताड़, भड़कीं मायावती, देखें वीडियो

इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस यूनिट से लगभग 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई है. यह यूनिट एचसीएल और फॉक्सकॉन के संयुक्त सहयोग से तैयार की जाएगी. इसमें डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यूनिट की उत्पादन क्षमता प्रति माह 3.6 करोड़ माइक्रो चिप्स होगी, जो देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. गौरतलब है कि इससे पहले 5 अन्य सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात और असम निर्माणाधीन हैं. जेवर यूनिट को मंजूरी मिलना भारत के सेमीकंडक्टर उत्पादन क्षेत्र में एक और मील का पत्थर माना जा रहा है.

दो जगहों पर चुनी गई जमीन

सेमीकंडक्टर पार्क से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां इस प्रकार हैं. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने दो सेमीकंडक्टर क्लस्टरों के लिए जमीन को चयनित कर लिया है. इनमें पहला क्लस्टर सेक्टर-10 में करीब 200 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जबकि दूसरा क्लस्टर सेक्टर-28 में 125 एकड़ में स्थापित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी पर कोर्ट सख्त, पुलिस को दे दिया बड़ा आदेश

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel