Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक किसी निजी कार्य से कस्बे गया हुआ था. लौटते समय उसने शराब का सेवन कर लिया. जब वह नशे की हालत में घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसे डांटा और शराब पीने का विरोध किया. इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि युवक ने गुस्से और निराशा में आत्महत्या करने की बात कही. उसने खुद का एक वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जिसमें उसने आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दी थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगा.
मेटा से आया अलर्ट, पुलिस तुरंत सक्रिय
जैसे ही युवक द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो फेसबुक के मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए मेटा कंपनी तक पहुंचा, उन्होंने इसे गंभीर मामला मानते हुए तुरंत मीडिया सेल को अलर्ट भेजा. मेटा की यह तकनीकी सतर्कता एक बड़ी अनहोनी को रोकने में मददगार साबित हुई. मीडिया सेल ने वीडियो की जांच कर युवक की संभावित लोकेशन ट्रेस की और तत्काल अल्हागंज थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही हल्का उप निरीक्षक नगेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके की ओर रवाना हो गए.
पुलिस ने समय रहते युवक को बचाया
पुलिस टीम जब युवक के घर पहुंची तो वह नशे की हालत में था और मानसिक रूप से तनाव में नजर आ रहा था. आत्मघाती कदम उठाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और उसे शांत कराया. पुलिस ने कोई जोखिम न लेते हुए युवक की काउंसलिंग शुरू की, जिसमें उसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की समझाइश दी गई. इस काउंसलिंग में उसके पिता, पत्नी और अन्य परिजन भी मौजूद रहे. परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने युवक को समझाया और उसे सुरक्षित रूप से घरवालों के सुपुर्द कर दिया.
युवक का दावा: बेटे ने तोड़ा मोबाइल
पूरे मामले की जांच के दौरान युवक से पूछताछ की गई, जिसमें सामने आया कि उसने और उसकी पत्नी ने गुस्से में अपना-अपना मोबाइल तोड़ दिया था. हालांकि युवक ने यह दावा किया कि मोबाइल तोड़ने का काम उसने नहीं किया, बल्कि उसके बेटे ने किया था. पुलिस ने इस पर भी विचार करते हुए कोई सख्ती नहीं दिखाई और पूरे मामले को पारिवारिक विवाद के रूप में लेते हुए शांति से निपटाया. युवक को आगे ऐसी किसी भी हरकत से बचने की चेतावनी दी गई और परिजनों से कहा गया कि वे उस पर निगरानी रखें ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने.