23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी के इनकार पर उठाया खौफनाक कदम: शाहजहांपुर में युवक ने लगाई फांसी, गांव में मचा कोहराम

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के दिलावरपुर भटकल गांव में 25 वर्षीय करन सिंह ने पत्नी के साथ विवाद के चलते जामुन के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी. पत्नी के मायके से लौटने से इनकार करने पर करन ने आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस जांच कर रही है, शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया.

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले के आरसी मिशन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दिलावरपुर भटकल गांव निवासी 25 वर्षीय करन सिंह ने पत्नी से विवाद के चलते आत्मघाती कदम उठा लिया. करन ने बुधवार रात खेत में जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी.

“अगर नहीं आईं तो जान दे दूंगा…” पत्नी से आखिरी बातचीत

सूत्रों के मुताबिक, करन सिंह ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी आरजू से फोन पर बातचीत की थी. उसने पत्नी से मायके से लौटने की गुजारिश की, लेकिन पत्नी के मना करने पर उसने धमकी दी कि वह जान दे देगा. इस पर पत्नी ने जवाब दिया “जो करना है करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।” इसके तुरंत बाद करन ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी.

दो साल पहले हुई थी शादी, एक साल का बेटा भी है

परिजनों ने बताया कि करन की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हरदोई जिले के रूपापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली आरजू से हुई थी. दोनों का एक साल का बेटा भी है. लेकिन आरजू बीते पांच-छह महीनों से मायके में रह रही थी. करन ने पिछले दस दिनों में तीन बार ससुराल जाकर पत्नी को मनाने की कोशिश की थी, मगर हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी.

पत्नी के आने पर हुआ विवाद, मारपीट का आरोप

मृत्यु की सूचना पर आरजू अपने भाई और मां के साथ ससुराल पहुंची. परिजनों ने आरोप लगाया कि आते ही उन्होंने घरवालों से मारपीट की. हालांकि थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

थाना प्रभारी का बयान

मृतक के परिवार ने अब तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

सामाजिक संदेश:

ऐसे मानसिक दबाव के हालात में किसी भी व्यक्ति को परिवार, दोस्तों या परामर्शदाता से बात करनी चाहिए. आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel