27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के इस जिले में 25 जुलाई तक नॉनवेज बिकने पर पाबंदी, प्रशासन ने जारी की नोटिस

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए यूपी के शामली जिले में 10 से 25 जुलाई तक मीट और नॉनवेज से जुड़ी सभी दुकानों व होटलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. आदेश न मानने पर सख्त कार्रवाई और जुर्माने का प्रावधान रहेगा.

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. नगर पालिका परिषद ने आदेश जारी करते हुए 10 जुलाई से 25 जुलाई तक शहर में मीट और नॉनवेज से जुड़ी सभी दुकानों व होटलों को पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया है. इस संबंध में मीट विक्रेताओं और होटल संचालकों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी सड़क पर अंडा, मीट या अन्य नॉनवेज उत्पाद बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा. प्रशासन ने दुकानदारों से सहयोग की अपील की है और चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करने पर पूरी जिम्मेदारी दुकानदार की होगी.

चार जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

गौरतलब है कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक कांवड़ यात्रा चलेगी. इस दौरान मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, 540 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर कुल 119 बैरियर लगाए जाएंगे. साथ ही, कांवड़ मार्ग को 57 जोन और 155 सेक्टर में बांटा गया है, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel