Shravasti News: श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के मीरामऊ गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिस पिता ने अपने बेटे के लिए पूरी उम्र मेहनत कर संपत्ति जोड़ी, उसी बेटे ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान चिनकू साहू के रूप में हुई, जिनकी मौत 18 जुलाई की रात संदिग्ध हालात में हुई थी.
पैसे मांगने पर पिता के इनकार से था नाराज़
पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे सोमेन्द्र ने कबूल किया कि उसका अपने पिता से अक्सर विवाद होता था. उसने आरोप लगाया कि पिता कभी उसे पैसे नहीं देते थे और न ही बेटे जैसा स्नेह दिखाते थे. जब उसके बेटे की तबीयत बिगड़ी तो इलाज के लिए भी पैसे मांगे, लेकिन चिनकू साहू ने इंकार कर दिया. इसी अपमान और गुस्से में आकर उसने हत्या की साजिश रची.
नाबालिग साथी के साथ मिलकर रची योजना
हत्या की रात सोमेन्द्र ने अपने किशोर साथी के साथ मिलकर पहले से योजना बनाकर चिनकू साहू को घर में ही लाठी और लकड़ी की फंटी से पीट-पीटकर मार डाला. वारदात के बाद दोनों ने घर में रखे 1 लाख 48 हजार रुपये भी चुरा लिए और मौके से फरार हो गए.
छोटे बेटे की शिकायत से खुला राज़
घटना के बाद मृतक का छोटा बेटा होलीराम साहू शक के आधार पर गिलौला थाने पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पूरे मामले का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम को भी लगाया गया.
आरोपियों की निशानदेही पर सबूत बरामद
जांच के दौरान मंगलवार को पुलिस ने सोमेन्द्र और उसके किशोर साथी को गिरफ्तार कर लिया. सख्त पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली. दोनों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई छोटी लाठी, लकड़ी की फंटी और चोरी के पूरे 1.48 लाख रुपये बरामद कर लिए गए.
जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या और चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस खौफनाक वारदात ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है और लोग हैरान हैं कि कोई बेटा इस हद तक भी गिर सकता है.
यह वारदात केवल एक हत्या नहीं, रिश्तों के टूटते विश्वास और लालच की अंधी दौड़ का वह काला सच है, जिसमें एक पिता की जान उसकी ही संतान ने ले ली.