27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Holidays: गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से बंद हो जाएगा स्कूल

Summer Holidays: समर कैंप के आयोजन को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. गर्मी की छुट्टियों के दौरान नियमित शिक्षकों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी.

Summer Holidays: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. राज्य के करीब 1.33 लाख परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 21 मई, मंगलवार से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी. इस अवकाश अवधि में शिक्षकों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी.

30 जून तक बंद रहेगा स्कूल

उत्तर प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों जैसे सरकारी, सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं. शुरुआत में सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित विद्यालयों को समर कैंप आयोजित करने से छूट दी गई थी, लेकिन अब जिलों के प्रशासन की ओर से इन स्कूलों में भी समर कैंप चलाने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इस बदलाव को लेकर शिक्षकों में असंतोष और नाराजगी देखने को मिल रही है. (Summer Vacation in UP)

यह भी पढ़ें- अगले 5 दिनों तक 40 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतवानी, वज्रपात और तेज हवाओं का येलो अलर्ट

यह भी पढ़ें- Tourist Village: 7 जिलों में विकसित होगा टूरिस्ट विलेज, 35 गांवों किया जाएगा शामिल

समर कैंप के लिए गाइडलाइंस जारी

दरअसल, समर कैंप के आयोजन को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बैठक कर सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. गर्मी की छुट्टियों के दौरान नियमित शिक्षकों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं होगी. समर कैंप का संचालन शिक्षा मित्र और अनुदेशक करेंगे, जिन्हें इसके लिए तय मानदेय भी प्रदान किया जाएगा. वहीं, नियमित कक्षाएं 16 जून से एक बार फिर से शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Case: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मस्जिद सर्वे मामले में खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका, सुनाया ये फैसला

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel