23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्थि विसर्जन के लिए संगम जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, माता-पिता समेत 4 की मौत, दो घायल

बेटे के अस्थि विसर्जन के लिए झांसी से प्रयागराज जा रहे माता पिता सहित 4 लोगों की मौत हो गई. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घायलों को कानपुर रेफर कर दिया.घटना खागा कोतवाली के सुजानीपुर मोड़ के पास की है.....

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है.झांसी के रहने वाला एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज त्रिवेणी संगम जा रहा था तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गया.तेज रफ्तार अर्टिगा पीछे से खड़ी डंपर में जा घुसी.जिससे माता पिता सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. हादसे की वजह कार चालक की झपकी आना बताया जा रहा है.


यूपी के फतेहपुर के पास शुक्रवार का हादसा है. शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और घायलों को कानपुर रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार हादसा खागा कोतवाली के सुजानीपुर मोड़ के पास का है. जहां तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी. कार में सवार परिवार झांसी से अपने बेटे की अस्थियां विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहा था.मृतकों की पहचान 55 वर्षीय राजकुमार शर्मा उनकी पत्नी 50 वर्षीय कमलेश भार्गव 35 वर्षीय रिश्तेदार शुभम और 50 वर्षीय पराग चौबे के रूप में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel