24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी बदइंतज़ामी के लिए ये महाकुंभ अगले 144 सालों तक याद रखा जाएगा: अखिलेश यादव

प्रयागराज में प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह महाकुंभ अपने बदइंतजाम के लिए 144 सालों तक याद रखा जाएगा एवं झूठे वादे करने वाली सरकार सिर्फ अपने प्रचार प्रसार में लगी रही,श्रद्धालुओं के लिए कोई इंतेज़ाम नहीं किए गए थे......

प्रयागराज में प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ के दौरान बीजेपी सरकार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं और इंतेज़ाम को न करा कर बल्कि अपने प्रचार प्रसार के बंदोबस्त में लगी रही एवं कहा कि समाजवादी पार्टी जब इससे पहले महाकुंभ का आयोजन करवाई थी तो उसको देखते हुए हम जितने भी सुझाव इस महाकुंभ 2025 के लिए दे रहे थे उसको भाजपा सरकार नकारात्मक सोच रखते हुए उल्टी हमारी आलोचना कर रही थी और कहा भाजपा सच्चे आंकड़े छुपाने और झूठे आंकड़े फैलाने में माहिर है उनसे बेहतर सच्चे आंकड़े कोई नहीं छुपा सकता और मनगढ़ंत आंकड़ों का प्रचार उनसे अच्छा कोई नहीं कर सकता.भाजपा ने यह भी कहा कि यह पहली बार डिजिटल महाकुंभ होने जा रहा जिसके लिए बड़े बड़े प्रचार प्रसार किए गए और दावा करते हुए कहा था कि इस डिजिटल महाकुंभ से फायदा यह होगा कि कोई भी आंकड़ा सरकार से मांगने पर सरकार सिर्फ चंद सेकेंड में दे देगी जिन्होंने डिजिटल कुंभ कराने की योजना बनाई वह सही डेटा तक नहीं दे सके.दावे यहां तक कि किए गए की ड्रोन कैमरों से महाकुंभ की निगरानी करी जाएगी लग तो यह रहा था कि ड्रोन उड़े ही नहीं और जिस समय सबसे ज्यादा जरूरी था ड्रोन कैमरों से निगरानी करना एवं डिजिटल व्यवस्थाओं की सबसे ज्यादा जरूरत थी उस वक्त इसको इलेक्ट्रॉनिकली बंद करवा दिया गया था.इन्होंने संगम नोज पर मारे गए श्रद्धालुओं की संख्या नहीं बताई,मृत्यु के कारण बदलने पर जबरन परिजनों पर दबाव बनाया गया,शवों को ससम्मान अंतिम संस्कार करने से वंचित किया गया, गुम हुए हजारों लोगों में से आज भी कई लोगों का अता पता नहीं है,और एक जगह सरकार ने यह भी दावा किया कि जो बच्चें हैं प्रयागराज में उन्हें हमने रोज़गार दिया है वह अपने मोटरसाइकिल द्वारा लोगों को गंतव्य तक पहुंचा रहे थे तो इसका मतलब यह था कि रोजगार सिर्फ महाकुंभ तक के लिए दिया गया था अब इसके बाद जब अगला महाकुंभ होगा तभी रोज़गार मिलेगा उसके बीच में कोई रोज़गार नहीं मिलेगा,और पता नहीं सरकार ने किस नियम के तहत उस प्राइवेट मोटरसाइकिल को कमर्शियल मोटर व्हीकल नियमावली में दबदील कर दिया.

भाजपा सरकार को बताया तीसमारखाँ सरकार

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार 30 से बहुत प्रभावित है यह तीसमारखाँ सरकार है जब इनसे मौनी अमावस्या में हुई भगदड़ का आंकड़ा पूछा गया तो इन्होंने जवाब में 30 लोगों को बताया,वहीं जब पूछा गया कि इस महाकुंभ में व्यापार को कितना बढ़ावा मिला तब फिर उन्होंने एक नाविक का हवाला देते हुए कहा 30 करोड़, फिर सरकार से पूछा गया पूरा कारोबार कुल कितने का होगा तो बोला 30 गुणा दस हज़ार करोड़ फिर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इतना कारोबार हुआ तो आपसे बेहतर कौन जानता होगा उस समय पूरा प्रयागराज हाउस अरेस्ट रहा उनका जीवन यापन कैसे चला ये आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है और अभी तक न तो सरकार अपने महाकुंभ के कुल खर्चों का ब्यौरा दे पाई,और कहा जो लोग दावे कर रहे थे 400 पार अगर चार सौ पार होते तो आपके न्यूज चैनल बंद हो गए होते या तो वन वे वन कलर नज़र आ रहे होते और रोड पर तलवारें और राइफल लेके लोग घूम रहे होते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel