24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यूपी से रायपुर-दुर्ग तक जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, जानें डिटेल्स

Trains Canceled: फैसले का असर लखनऊ जंक्शन से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन के साथ कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ समय के लिए ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

Trains Canceled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से बिलासपुर मंडल के झलवारा स्टेशन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट बदला गया है. इस फैसले का असर लखनऊ जंक्शन से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन के साथ कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ समय के लिए ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

नौतनवा-दुर्ग ट्रेन रहेगी रद्द

नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते सप्ताह में एक बार चलने वाली नौतनवा-दुर्ग ट्रेन रद्द रहेगी. दुर्ग से चलकर नौतनवा को जाने वाली गाड़ी संख्या (18205) 5 जून को रद्द रहेगी, जबकि 7 जून को नौतनवा से दुर्ग को जाने वाली गाड़ी संख्या 18206 तक रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें- दुल्हन ढाई तो दूल्हा तीन फुट, मुंबई से फ्लाइट लेकर पहुंचा लखनऊ, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- फैक्ट्री में परमाणु बम जैसा धमाका, कांपने लगी धरती! देखें वीडियो

लखनऊ-रायपुर ट्रेन भी रहेगी प्रभावित

झलवारा स्टेशन पर चल रहे काम की वजह से लखनऊ जंक्शन से रायपुर तक जाने वाली ट्रेन भी प्रभावित रहेगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलती है. ऐसे में लखनऊ जंक्शन से रायपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या (12535) 2 और 5 जून तक रद्द रहेगी, जबकि रायपुर से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन संख्या (12536) 3 और 6 तक प्रभावित रहेगी.

यह भी पढ़ें- कहीं सस्ता, कहीं महंगा! यूपी के जिलों में बदले एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें अपने शहर का भाव

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel