24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! अगर आप यूपी में हैं और रात होते ही आसमान में दिखते हैं ड्रोन, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है

UP Alert News: यूपी के हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा और संभल जिलों में रात के समय अज्ञात ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत है. गांवों में पुलिस पहरा दे रही है. लोग इसे चोरी की साजिश मान रहे हैं. जांच के आदेश दे दिए गए हैं, टीमें सक्रिय हैं.

UP Alert News: यूपी वेस्ट के कई जिलों में रात के समय अज्ञात ड्रोन देखे जाने से दहशत का माहौल है. चमकती लाइटों वाले इन ड्रोन को लेकर ग्रामीणों में गहरी चिंता है. कई जगहों पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी है, तो कहीं खुद युवाओं की टोलियां पहरा दे रही हैं. हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा और संभल के दर्जनों गांवों में लोगों की रातों की नींद उड़ चुकी है.

हापुड़ के बक्सर, तिगरी और राजपुर गांवों में ड्रोन से खौफ का माहौल

हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर, राजपुर, तिगरी समेत कई इलाकों में रात होते ही आसमान में ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चमकती लाइटों वाले ड्रोन अक्सर शाम ढलते ही उड़ने लगते हैं. कई लोगों ने डर के कारण छतों पर जाना तक बंद कर दिया है. कुछ ने तो पत्थर फेंककर इन्हें गिराने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. डर इस हद तक बढ़ गया है कि गांवों में पुलिस को रात में पहरा देना पड़ रहा है.

अखापुर, हिरणपुरा, अल्लाबख्शपुर समेत कई गांवों में फैली अफवाहें

पिछले दो दिनों से सिंभावली और गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव अखापुर, हिरणपुरा, अल्लाबख्शपुर, बक्सर, तिगरी आदि में ड्रोन देखे जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. लोगों ने इनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं, जिससे अफवाहों को और हवा मिल रही है. किसी अनहोनी की आशंका से लोग भयभीत हैं.

गांवों में पुलिस तैनात, डायल 112 की टीम लगातार कर रही निगरानी

ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और लोगों से सतर्क रहने को कहा. गांव बक्सर, राजपुर, झड़ीना और आदर्श नगर मोहल्ला में भी ड्रोन देखे जाने के दावे हुए हैं. पुलिस टीमों ने लोगों को समझाते हुए अफवाहों से बचने की सलाह दी है और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने को कहा है.

ड्रोन के पीछे चोरों की साजिश की आशंका, CO ने दिए जांच के निर्देश

स्थानीय लोगों का दावा है कि यह ड्रोन चोर गिरोह द्वारा उड़ाए जा रहे हैं, ताकि घरों की लोकेशन और लोगों की गतिविधियों की जानकारी एकत्र की जा सके. इसी तरह की घटनाएं पहले अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर में भी हो चुकी हैं. पुलिस ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और ड्रोन उड़ाने वालों का पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

बिजनौर में भी उड़ते दिखे ड्रोन, गांवों में मचा हड़कंप

शुक्रवार रात बिजनौर के नूरपुर, चांदपुर, स्योहारा और धामपुर क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन देखे जाने की खबर ने ग्रामीणों को डरा दिया. रात 11 बजे के करीब आसमान में चमकते लाइटों वाले ड्रोन उड़ते देखे गए. ग्रामीणों ने छतों पर चढ़कर इन्हें देखने की कोशिश की, कुछ ने पत्थर फेंककर गिराने की कोशिश की, लेकिन ड्रोन की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके. एसपी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.

संभल में भी उड़ते ड्रोन से दहशत, ग्रामीण छतों पर दे रहे मोर्चा

संभल जिले के असमोली क्षेत्र में भी रात में ड्रोन उड़ने की खबरों ने लोगों को परेशान कर दिया है. गुरुवार देर रात कई गांवों में ड्रोन दिखाई दिए. ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही सभी की नजरें आसमान की ओर लगी रहती हैं और डर के कारण कुछ लोग छतों पर निगरानी करते हैं. कोतवाली क्षेत्र के बिछौली गांव में भी ऐसे ही ड्रोन देखे जाने का दावा किया गया है.

मुरादाबाद में ड्रोन से डर, युवाओं की टोलियां कर रही पहरेदारी

अब मुरादाबाद में भी ड्रोन की दहशत बढ़ गई है. पाकबड़ा और अगवानपुर जैसे इलाकों में गुरुवार रात ड्रोन देखे गए. पुलिस की टीमें इन गांवों में पहुंचकर जांच कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. कांठ, छजलैट और ठाकुरद्वारा जैसे क्षेत्रों में भी ड्रोन उड़ने की खबरें आई हैं. यहां युवाओं की टोलियां बनाकर घरों की सुरक्षा की जा रही है. शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रमों के बहाने ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है.

क्या है सच्चाई? प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती

इन घटनाओं ने प्रशासन और पुलिस की नींद उड़ा दी है. जहां ग्रामीण इन ड्रोन को चोरों की साजिश मान रहे हैं, वहीं पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये ड्रोन किसने और क्यों उड़ाए. लेकिन जब तक रहस्य से पर्दा नहीं उठता, तब तक ग्रामीणों की रातें यूं ही पहरेदारी में कटती रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel