23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की जेब पर बिजली का करंट, इतिहास में सबसे ज्यादा बढ़ेगी बिजली दर!

UP Bijli Bill: UPPCL के मुताबिक, राजस्व और खर्चों के बीच का अंतर 12.4 फीसदी तक पहुंच गया है. ऐसे में अगर तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो निगम को आर्थिक संकट की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

UP Bijli Bill: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में बिजली दरों में लगभग 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव पेश किया है. प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि बीते 5 सालों से बिजली के दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे 19,600 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा पैदा हो गया है.

5 साल से दरों में नहीं हुआ बदलाव

UPPCL के मुताबिक, राजस्व और खर्चों के बीच का अंतर 12.4 फीसदी तक पहुंच गया है. ऐसे में अगर तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो निगम को आर्थिक संकट की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. यह स्थिति वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दाखिल संशोधित वार्षिक राजस्व आवश्यकता प्रस्ताव (ARR) में दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- अर्धनग्न हालत में मिला आशा कार्यकर्ता का शव, दुष्कर्म की आशंका

यह भी पढ़ें- ससुर संग फरार हुई महिला, पति ने रखा इनाम, वीडियो वायरल

इतिहास में सबसे बड़ी बिजली दर बढ़ोतरी?

सूत्रों के अनुसार, अगर नियामक आयोग UPPCL के प्रस्ताव को स्वीकार करता है, तो यह राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी बिजली दर वृद्धि साबित हो सकती है. UPPCL का कहना है कि मौजूदा दरें लागत से बहुत कम हैं, जिससे उन्हें स्थायी घाटा उठाना पड़ रहा है.

उपभोक्ता परिषद ने किया विरोध

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि UPPCL ने भ्रामक और गलत आंकड़े पेश किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि UPPCL पर उपभोक्ताओं का करीब 35,000 करोड़ रुपये का बकाया है, जो अब तक नहीं चुकाया गया है. वर्मा ने यह भी दावा किया कि वह नियामक आयोग में बिजली दरों को 45-50 फीसदी तक कम करने का प्रस्ताव रखेंगे.

प्रस्ताव पर लगी मोहर तो बढ़ेगा आर्थिक बोझ

अब सबकी निगाहें विद्युत नियामक आयोग पर हैं, जो तय करेगा कि UPPCL के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाए या नहीं. अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो बिजली उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- ‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद, बीजेपी-सपा में छिड़ा पोस्टर वॉर, लिखा- “शर्म करो अखिलेश”

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel