UP Child Murder: लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेतहरा में उस समय सनसनी फैल गई जब धूपसिंह राठौर की पत्नी कुसुम अपनी एक माह की मासूम बच्ची को लेकर रात 11 बजे घर से चुपचाप निकल गई. परिवार के लोग रातभर उसकी तलाश करते रहे.
गांव के बाहर मिली मां, पूछा तो बोली ‘तालाब में डुबो दी बच्ची’
काफी खोजबीन के बाद गांव के बाहर सड़क किनारे कुसुम दिखाई दी. जब पति ने बच्ची के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने अपनी मासूम बेटी मानवी को तालाब में डुबो दिया है. यह सुनते ही परिजन स्तब्ध रह गए.
तालाब से निकाला गया मासूम का शव, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
गांववालों की मदद से महिला को घटनास्थल ले जाया गया जहां उसकी निशानदेही पर तालाब से बच्ची का शव बरामद हुआ. बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पति की तहरीर पर कुसुम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में दिखी महिला, पुलिस ने की पूछताछ
रात में गश्त कर रहे मोहम्मदी चौकी प्रभारी बाबूराम मौर्य को शाहजहांपुर रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक महिला बिना चप्पलों के भागती हुई दिखी. पूछताछ में महिला ने दिल्ली जाने की बात कही, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने बच्ची की हत्या की बात कबूल कर ली.
मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई गई महिला, मायके से है प्रतापगढ़ की रहने वाली
मृत बच्ची के परिजनों ने बताया कि महिला कुसुम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह मूल रूप से प्रतापगढ़ की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और महिला से पूछताछ की जा रही है.