23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद के दिन नमाज के बाद बुजुर्ग ने दी अपनी कुर्बानी, गले को चाकू से काटा

Deoria News: थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि ईश मोहम्मद धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और अकेले में इबादत किया करते थे. फिलहाल, पुलिस इसे आत्मबलि का मामला मानकर जांच कर रही है.

Deoria News: देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित उधोपुर गांव में बकरीद के दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 60 साल ईश मोहम्मद नामक बुजुर्ग ने नमाज अदा करने के बाद खुद के गले पर चाकू से वार कर लिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

नमाज के बाद दी कुर्बानी

घटना शनिवार सुबह बकरीद के दिन का है. ईश मोहम्मद बकरीद की नमाज अदा करने के बाद अपने घर लौटे और झोपड़ी में आराम करने चले गए. करीब एक घंटे बाद जब उनकी पत्नी हजरा खातून झोपड़ी में पहुंचीं, तो देखा कि ईश मोहम्मद लहूलुहान हालत में तड़प रहे थे. उन्होंने खुद ही गले पर बकरा हलाल करने वाला चाकू चला लिया था. यह दृश्य देखकर पत्नी बेहोश हो गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें- गोकशी के आरोपियों से दोहरी मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो घायल

यह भी पढ़ें- ईदगाह के पास मिले प्रतिबंधित मांस, गोवर्धन में तनाव का माहौल

इलाज के दौरान मौत

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. ईश मोहम्मद को तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि, इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई.

कुर्बानी से पहले लिखी चिट्ठी

पुलिस को मौके से एक पत्र मिला है, जिसे ईश मोहम्मद ने खुद लिखा था. पत्र में उन्होंने बकरीद की कुर्बानी पर सवाल उठाते हुए लिखा कि इंसान जिस बकरे को बच्चे की तरह पालता है, वह भी जीव है. उसकी कुर्बानी करता है. मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम पर कर रहा हूं. मेरी मिट्टी से डरना मत. मुझे किसी ने कत्ल नहीं किया है.

Deoria
Deoria

जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि ईश मोहम्मद धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और अकेले में इबादत किया करते थे. फिलहाल, पुलिस इसे आत्मबलि का मामला मानकर जांच कर रही है. पत्र की प्रमाणिकता और अन्य तथ्यों की भी पुष्टि की जा रही है.

यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत दिग्गजों के शामिल होने की संभावना

परिवार में मातम

ईश मोहम्मद अपने पीछे पत्नी हजरा खातून और तीन बेटों – अहमद अंसारी, मोहम्मद फैज व ताज मोहम्मद को छोड़ गए हैं. घटना के बाद परिवार में गहरा शोक है और गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel