24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जून में यूपी के बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात, 14 जिलों में लगेंगे रोजगार मेले

UP Employment: उत्तर प्रदेश में 2 से 13 जून तक 14 जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी के अवसर मिलेंगे. भाग लेने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. इंटरव्यू के लिए जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं.

UP Employment: उत्तर प्रदेश में जून 2025 का महीना बेरोजगार युवाओं के लिए ढेरों नौकरियों के मौके लेकर आया है. 2 जून से 13 जून के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 14 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) के माध्यम से की जा रही है, जो युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने के उद्देश्य से संचालित की जाती है. अगर आप अभी तक नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

इन रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार जिले और दिन का चयन करके मेले में शामिल हो सकते हैं.

किन जिलों में कब और कहां लगेंगे मेले?

इन रोजगार मेलों का आयोजन निम्न जिलों में होगा, जहां निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां मौके पर ही युवाओं का साक्षात्कार लेंगी:

02 जून – 06 जून, फतेहपुर

स्थान-: 02 जून विकास खंड हसवा, 03 जून विकास खंड बहुआ, 04 जून विकास खंड धाता, 05 जून विकास खंड विजयीपुर और 06 जून विकास खंड एराया.

04 जून – 09 जून, प्रतापगढ़

स्थान: जिला सेवा योजना कार्यालय, प्रतापगढ़

10 जून को दूसरा आयोजन: बाबू संत बख्श इंजीनियरिंग कॉलेज, एनएच-31, शुकपालनगर, प्रतापगढ़

04 जून, मुजफ्फरनगर

स्थान: सनमती प्राइवेट आईटीआई, शामली रोड, खानजहांपुर, निकट डल्लू देवता, मुजफ्फरनगर

04 जून, झांसी (बृहद रोजगार मेला)

स्थान: माँ पीताम्बरा निजी आईटीआई, जेएमके शोरूम के पीछे, नंदनपुरा, शिवपुरी रोड, झांसी

04 जून, गाजीपुर

स्थान: मोतीलाल महाविद्यालय, तहसील सैदपुर, रेलवे क्रॉसिंग से 200 मीटर पश्चिम, वार्ड नं 11, रहेड्डा, गाजीपुर

05 जून, लखनऊ

स्थान: ITI अलीगंज, लखनऊ

दोबारा: 12 जून को फिर से ITI अलीगंज, लखनऊ में मेला होगा

05 जून, बांदा

स्थान: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रधान डाकघर के सामने, बंगालीपुरा, बांदा

06 जून, आगरा

स्थान: क्षेत्रीय रोजगार मेला कार्यालय, साई की टकिया क्रॉसिंग, एमजी रोड, आगरा

10 जून, बिजनौर

स्थान: दिशा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नेहतौर रोड, धामपुर, बिजनौर

10 जून, अमेठी

स्थान: डीबीएस निजी आईटीआई, नुसरतपुर, तिलोई, जनपद अमेठी

11 जून, शाहजहांपुर

स्थान: ITI तिलहर, शाहजहांपुर

13 जून, बरेली

स्थान: फ्यूचर यूनिवर्सिटी, लखनऊ रोड, नियर फरीदपुर टोल प्लाजा, बरेली.

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आपको अपने शैक्षणिक और पहचान से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज साथ ले जाने होंगे, जिनमें शामिल हैं:

10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट्स

आधार कार्ड, पैन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

मूल निवास प्रमाण पत्र

ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

इन दस्तावेजों की जरूरत रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया के समय पड़ सकती है.

इंटरव्यू प्रक्रिया और मौके पर ही चयन

रोजगार मेले में आपका मौके पर ही इंटरव्यू होगा. कंपनियों के प्रतिनिधि आपकी योग्यता, अनुभव और स्किल्स के आधार पर तत्काल चयन कर सकते हैं. कई मामलों में उसी दिन ऑफर लेटर भी प्रदान किया जाता है।.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel