UP Flood Video : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में माता-पिता अपने छोटे बच्चे को सिर के ऊपर उठाकर जलभराव वाली सड़क पार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख लोगों को ‘बाहुबली’ फिल्म का सीन याद आ गया जिसमें बच्चे को बचाने के लिए मां हाथ पानी के ऊपर किए हुए नजर आती है.
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यह दिखाता है कि राज्य में भारी बारिश ने कैसे तबाही मचाई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते गंभीर बाढ़ की स्थिति बन गई है. गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बाढ़ के कारण लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हो गए हैं. सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि लोग मुश्किल से आवाजाही कर पा रहे हैं. देखें वायरल वीडियो आप भी.
बताया जा रहा है कि शनिवार (2 अगस्त) रात प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके में लोग उस समय घबरा गए जब बाढ़ का पानी तेजी से उनके घरों में घुसने लगा. गलियां पूरी तरह जलमग्न हो गईं और बाहर निकलने के रास्ते मुश्किल हो गए. कई लोगों ने अपने सामान छोड़कर ऊंचे स्थानों की ओर भागकर जान बचाई.
यह भी पढ़ें : Flood: उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना उफान पर, 17 जिलों में बाढ़ का कहर, 400 से ज्यादा गांव जलमग्न
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके से एक भावुक कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक परिवार को नवजात शिशु और उसकी मां को बाढ़ग्रस्त इलाके से बचाते हुए देखा जा सकता है. उस समय कोई सरकारी मदद नहीं थी. पिता अपने बच्चे को कंधे के ऊपर हाथों में उठाए हुए दिखता है, जबकि एक अन्य सदस्य मां को पीठ पर लेकर कमर तक भरे पानी में धीरे-धीरे सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ता है. आसपास खड़े लोग केवल दुआ करते दिखते हैं, “गंगा मैया, रहम करो!”