24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17-18-19 मई को 25 से ज्यादा जिलों में लू की चेतावनी, आज रहेगी उमस भरी रात, IMD अलर्ट

Heat Wave Alert: मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई यानी आज (UP Aaj Ka Mausam) को पूर्वी यूपी के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा, रात भी उमस भरी हो सकती है.

UP Heat Wave Alert: लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (Indian Meteorological Department) ने यूपी में अगले 3 दिनों तक तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश वासियों को गर्मी झुलसाने वाली है. दरअसल, सतही स्तर पर पछुआ हवाओं और मौसम प्रणाली के सक्रिय न होने के कारण प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. (Heat Wave Alert in UP)

गर्मी का बढ़ेगा भीषण प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई यानी आज (UP Aaj Ka Mausam) को पूर्वी यूपी के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा, रात भी उमस भरी हो सकती है, क्योंकि ऊष्ण रात्रि का पूर्वानुमान मौसम विभाग की तरफ से लगाया है.

लू चलने की संभावना- बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, रायबरेली,अमेठी, सुल्तानपुर और आसपास इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना जताई गई है.

उष्ण रात्रि की संभावना- चित्रकूट, बांदा कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आसपास के इलाकों में भीषण उष्ण रात्रि का पूर्वानुमान है.

यह भी पढ़ें- बरसाना में राधारानी मंदिर के दर्शन अब और भी आसान: आज से रोपवे सेवा शुरू

इन जिलों में लू का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 मई को यूपी के कई जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज (Prayagraj Heat Wave Alert), फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर (Kanpur Weather Forecast), रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.

18-19 मई को इन जिलों में पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग ने 18-19 जुलाई को भी यूपी के पूर्वी हिस्से में भीषण गर्मी की संभावना जताई है. इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज (Prayagraj Temperature), फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली (Raebareli Heat Wave), अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel