24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब हिल स्टेशन के लिए हिमाचल, उत्तराखंड नहीं… यूपी की इन जगहों की करें सैर

Hill Station in UP: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अब आपको हिमाचल या उत्तराखंड जाने की जरूरत नहीं है. मिर्जापुर, चित्रकूट और सोनभद्र जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन और प्राकृतिक स्थल गर्मी में ठंडक और सुकून देने के साथ यादगार अनुभव भी कराते हैं.

Hill Station in UP: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सूरज की तपिश और चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए अक्सर लोग हिमाचल या उत्तराखंड का रुख करते हैं, लेकिन अब इसके लिए आपको प्रदेश की सीमा पार करने की जरूरत नहीं है. यूपी में भी कई ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन और प्राकृतिक स्थल मौजूद हैं, जो गर्मी में ताजगी का एहसास कराते हैं. यहां की पहाड़ियां, घने जंगल, झरने और हरियाली न सिर्फ ठंडक पहुंचाते हैं, बल्कि ये स्थान परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प भी हैं.

शांति, हरियाली और खूबसूरच नजारे

उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों से भरपूर एक आकर्षक पर्यटन स्थल है. यह शहर उन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं, जो पहाड़ों, झरनों और धार्मिक स्थलों के दीवाने हैं. मिर्जापुर में आपको हर कदम पर शांति, हरियाली और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. यहां मौजूद चुनार किला इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए खास है, वहीं लखनिया और टांडा झरना प्रकृति प्रेमियों को बेहद आकर्षित करते हैं. त्रिदेवी मंदिर, कालिकोह मंदिर, विंधम वॉटरफॉल और रामेश्वर धाम जैसे धार्मिक और प्राकृतिक स्थल इस जगह को और भी खास बनाते हैं.

Mirzapur
Mirzapur

धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सुंदरता का संगम

विंध्य पर्वतों की गोद में बसा चित्रकूट, धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम है. रामायण काल से जुड़ा यह पवित्र स्थल न केवल श्रद्धालुओं के लिए खास है, बल्कि प्रकृति प्रेमियों और इतिहास में रुचि रखने वालों को भी खूब आकर्षित करता है. यहां की गुफाएं, पहाड़ी रास्ते, झरने और ऐतिहासिक मंदिर हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं. गुप्त गोदावरी, कामदगिरी पर्वत, हनुमान धारा, सीता रसोई और स्फटिक शिला जैसी जगहें पर्यटकों को आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी भरपूर आनंद देती हैं.

Hanuman Dhara Chitrakoot
Hanuman dhara chitrakoot

भारत का स्वीटजरलैंड

विंध्य और कैमूर की पहाड़ियों के बीच बसा सोनभद्र उत्तर प्रदेश का एक बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इलाका है. घने जंगल, झरने, डैम और ऐतिहासिक किले इसे खास बनाते हैं. सोनभद्र को इसकी सुंदरता और हरियाली के कारण ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. यहां आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ रोमांचक अनुभव भी मिलते हैं. साथ ही सोनभद्र ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. यहां की शांत वादियों और मनोरम झरनों के बीच घूमना हर प्रकृति प्रेमी और साहसिक यात्री के लिए यादगार अनुभव साबित होता है.

Mukkha Fall Sonbhadra
Mukkha fall sonbhadra
Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel