Up Husband Murder: शादीशुदा जिंदगी में प्यार के नाम पर रिश्तों की बुनियाद हिलने लगी है. हाल के महीनों में मुस्कान और सोनम जैसी महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर चुकी हैं. अब सिद्धार्थनगर से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के 18 साल बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.
18 साल की शादी, एक बेटा… फिर भी प्रेमी के लिए रचा हत्या का प्लान
सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरूआ थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव की संगीता की शादी 18 वर्ष पहले कन्नन नामक युवक से हुई थी. उनका एक 12 साल का बेटा भी है. मगर संगीता बलरामपुर निवासी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक से प्रेम करती थी. दोनों में डेढ़ साल से चल रहे प्रेम संबंधों ने कन्नन की हत्या की साजिश का रूप ले लिया.
नशीली चीज खिलाकर प्रेमी संग मिलकर फेंक दिया नदी में
संगीता ने अपने पति कन्नन को झांसे में लेकर बलरामपुर बुलाया. वहां प्रेमी अनिल की मदद से उसे नशीला पदार्थ खिलाया गया और ललिया रोड स्थित पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया गया. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद संगीता ने 2 जून को ढेबरूआ थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि किसी को शक न हो.
पुलिस की सख्ती में टूटी संगीता, कबूला गुनाह
गुमशुदगी की रिपोर्ट पर जांच शुरू हुई. काफी समय तक सुराग न मिलने पर पुलिस ने संगीता से कड़ी पूछताछ की. सख्ती बढ़ी तो संगीता टूट गई और पूरी साजिश उगल दी. उसने बताया कि उसने प्रेमी अनिल के साथ मिलकर पति की हत्या की और शव को पुल से फेंक दिया.
कंकाल में बदला शव, कपड़ों से हुई पहचान
संगीता की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की. मंगलवार को पुलिस को सेमरहना गांव के पास राप्ती नदी से कन्नन का कंकाल बरामद हुआ. शव पूरी तरह सड़-गल चुका था, परंतु कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की गई.
गांव में फैली सनसनी, लोग हैरान“सीधा-सादा था कन्नन”
ग्राम प्रधान के अनुसार, कन्नन दिल्ली से संगीता को प्रेम विवाह कर गांव लाया था और गांव में ही मछली पकड़ने का काम करता था. गांववालों ने बताया कि कन्नन बेहद सीधा-साधा इंसान था. संगीता अक्सर प्रेमी से मिलने तुलसीपुर जाया करती थी. इस बार वह अपने पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का मन बनाकर गई थी.
सोनम-राजा की तरह संगीता-अनिल की प्रेमकहानी बनी खौफ की मिसाल
इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी की प्रेम कहानी के बाद अब संगीता और अनिल शुक्ला की खौफनाक मोहब्बत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. ढेबरूआ थाने के एसएचओ गौरव कुमार सिंह के मुताबिक, दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
प्रेम की अंधी दौड़ ने ली एक और जान, सवालों के घेरे में रिश्तों की परिभाषा
इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर रिश्तों की गहराई और प्रेम की परिभाषा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या आज का प्रेम वाकई विश्वास तोड़ने और हत्या तक की हदें पार कर चुका है?