24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांद पर पहुंचा भारत, लेकिन 78 साल बाद भी यूपी के इस गांव में अंधेरा, नहीं पहुंची बिजली

UP News: चांद पर पहुंचने वाला भारत आज भी अपने ही गांव के अंधेरे को नहीं मिटा सका. यूपी के इस गांव में बच्चे दीयों की लौ में पढ़ाई कर रहे हैं, महिलाएं अंधेरे में चूल्हा जलाती हैं. 78 साल बाद भी बिजली केवल सपना है.

UP News: डिजिटल से लेकर अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में भारत कीर्तिमान गढ़ रहा है. भारत ने चांद तक का भी सफर पूरा कर लिया है. गांव-गांव तक सस्ते दामों में इंटरनेट की पहुंच हो गई है. लेकिन यूपी में आज भी एक ऐसा गांव हैं, जहां बच्चे दीयों की रोशनी में पढ़ाई करके अपने सपनों की तरफ उड़ान भर रहे हैं. महिलाएं, चिराग की धीमी लौ में खाना बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

78 साल से बिजली से महरूम है ये गांव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का एक गांव रोटी कपड़ा और मकान के बाद सबसे जरूरी चीज बिजली से महरूम है. आजादी के 78 साल बीत गए लेकिन बिजली का तार इस गांव में नहीं पहुंच पाया. दरअसल, जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गढ़रियनपुरवा नामक गांव में बिजली कनेक्शन नहीं है. कई लोगों का बचपन से लेकर जवानी तक और अब बुढ़ापा अंधेरे में बीत गया. लेकिन बिजली का उजाला गांव की किस्मत में नहीं नसीब हुई.

यह भी पढ़ें- दूल्हन की नहीं… दूल्हे की होती है विदाई, यहां है यूपी का घरजमाई गांव

खंभे लगे पर नहीं पहुंच पाए तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि सरकारें आती हैं और वादा करके, सपने दिखाकर चली जाती हैं. लेकिन हकीकत वैसी ही है. अंधेरे में पुरानी पीढ़ियों से लेकर नई नस्लें सब अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. गांव में साल 2017 में बिजली के कुछ खंबे जरूर लगाए गए, लेकिन 8 सालों के बाद भी उनमें तार नहीं लगाया गया. तपती और उमस भरी गर्मी में आज भी लोग सिर्फ प्रकृति की हवाओं पर निर्भर हैं.

यह भी पढ़ें- आधी ट्रेन एक जिले में, आधी दूसरे में… यूपी का ये है अनोखा स्टेशन

पानी को लेकर भी किल्लत

बिजली के साथ गढ़रियनपुरवा नाम के गांव में पानी की व्यवस्था बहुत खराब है. ग्रामीणों को पानी की किल्लत की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन की योजना महज नाम मात्र की है. पाइप तो लगा दिए गए, लेकिन टोटी अभी तक नहीं लग पाई है. गांववालों के लिए पानी पीने के लिए सिर्फ एकमात्र सहारा सरकारी नलें हैं, जिन पर सुबह-शाम लंबी-लंबी कतारें लगती हैं.  

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel