UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में अगर आप भी मानसून के इस खुशनुमा मौसम का भरपूर मजा लेना चाहते हैं, तो यूपी की कुछ शानदार जगहों पर घूमने जरूर जाएं. बारिश के इस मौसम में यहां की खूबसूरती और भी निखर जाती है.
प्रकृति और इतिहास का अद्भुत संगम
यूपी के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल सोनभद्र मानसून में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां सलखन फॉसिल्स पार्क, अगोरी किला, विजयगढ़ किला और मुक्खा फॉल्स जैसे पर्यटन स्थल आपका मन मोह लेंगे.

धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का मेल

मानसून में चित्रकूट की खूबसूरती देखने लायक होती है. रामघाट, कामदगिरि पर्वत, गुप्त गोदावरी गुफाएं, हनुमान धारा और सती अनुसूया मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों के साथ यहां की पहाड़ियां और हरियाली बरसात में मन को सुकून देती हैं.
बाबा विश्वनाथ की नगरी में मानसून का जादू
बारिश के मौसम में वाराणसी की गलियां और गंगा किनारे का नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है. यहां नाव की सवारी करते हुए आप मानसून का शानदार अनुभव ले सकते हैं.

शांति और हरियाली का एहसास
बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक कुशीनगर में मानसून के दौरान हरियाली और सुकून का माहौल दिल जीत लेता है. यहां की ऐतिहासिक जगहें बारिश में और भी आकर्षक लगती हैं.
