22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सीएम योगी ने बारिश से पहले अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

UP News: सीएम योगी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के सभा कक्ष में विभिन्न विकास कार्यों और कानून व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की.

UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने बारिश से पहले सभी प्रमुख सरकारी निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं का ज्यादा से ज्यादा काम पूरा करने की बात कही है. दरअसल, सीएम योगी रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गोरखपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के सभा कक्ष में विभिन्न विकास कार्यों और कानून व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की.

विकास परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सीएम योगी ने सभी विकास परियोजनाओं को तयशुदा समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. इस दौरान किसी भी तरह की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह व्यावहारिक है कि बरसात के दिनों में खुले में होने वाले निर्माण कार्य प्रभावित होंगे. ऐसे में विकास परियोजनाओं से संबंधित सभी काम बारिश से पहले पूरे कर लिए जाएं. अधिकारियों को निर्देश दिया कि जून महीने के दूसरे पखवाड़े से शुरू होने की उम्मीद है. इसलिए बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या न हो इस बात का खास ख्याल रखें.

यह भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर के पास अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का चाबुक, मदरसों-मजारों को किया गया सील

यह भी पढ़ें- Vyomika Singh Husband: लखनऊ की बेटी हरियाणा की बहु… जानें कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति

समय रहते नालों की हो सफाई

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा काम हुआ है. ऐसे में इसे और उत्कृष्ट बनाने की जरूरत है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि समय रहते नालों की सफाई का भी काम पूरा हो जाए. साथ ही जलभराव की समस्या को देखते हुए गोड़ धोइया नाला परियोजना के काम को जल्दी से पूरा करने की कोशिश की जाए.

यह भी पढ़ें- यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में हीटवेव के आसार, आग उगलेगा सूरज, IMD का अलर्ट

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel