24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी का कार्ड, मंडप और प्रीति भोज, यूपी में कुत्ते-कुतिया की शादी का भव्य आयोजन

UP News: शादी में मंडप, द्वारचार, मायना, जयमाल और विदाई जैसी सभी रस्में निभाई गईं. आयोजन के लिए बाकायदा कार्ड बांटे गए और गांव भर को आमंत्रित किया गया. शादी को लेकर पिछले दो दिनों से गांव में उत्सव जैसा माहौल था.

UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अनोखी शादी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यह शादी किसी इंसानी जोड़े की नहीं, बल्कि दो पालतू जानवरों कुत्ता ‘सेवानंद’ और कुतिया ‘विचित्रकुमारी’ की थी, जिसे पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ 11 जून को मुस्करा विकासखंड के छानी बांध गांव में भव्य तरीके से संपन्न किया गया.

गाजे-बाजे के साथ निकली बारात

दूल्हे के मालिक जूना अखाड़े से जुड़े श्री श्री 1008 संतोषानंद महाराज है. उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया. कुत्ते को सेहरा पहनाकर विशेष वाहन में दूल्हे की तरह सजाया गया और गाजे-बाजे के साथ करीब 200 बारातियों के बीच पूरे गांव में बारात निकाली गई.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी के पास मिले आधार से लेकर आयुष्मान कार्ड, घुसपैठिया समेत 3 लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे CM पद के उम्मीदवार, ‘लोक मोर्चा’ के मंच से भरेंगे चुनावी बिगुल!

एक साल पहले तय हुई थी शादी

शादी में मंडप, द्वारचार, मायना, जयमाल और विदाई जैसी सभी रस्में निभाई गईं. आयोजन के लिए बाकायदा कार्ड बांटे गए और गांव भर को आमंत्रित किया गया. शादी को लेकर पिछले दो दिनों से गांव में उत्सव जैसा माहौल था. बताया गया कि सेवानंद और विचित्रकुमारी की शादी एक साल पहले तय की गई थी. दोनों के मालिकों संतोषानंद और संतोष मुनि जी ने बताया कि ये जानवर उनके परिवार का हिस्सा हैं और बचपन से उनके साथ रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा ऐलान: मेधावी छात्रों को मिलेगा नकद इनाम, टैबलेट और सम्मान

भोज का भी हुआ आयोजन

शादी के बाद विचित्रकुमारी की विदाई सेवानंद के घर हुई. आयोजन के दौरान गांव में प्रीति भोज का भी आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया. यह अनोखी शादी अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और जिलेभर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel