UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दान्दरपुर गांव में कथावाचक और उनके साथियों के साथ कथित जातिगत दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित शख्स की चोटी और बाल काटते हुए देखा जा सकता है, वहीं पीड़ित को महिला के पैर छूते और नाक रगड़ते हुए भी देखा गया. मामला सामने आते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव भड़क गए और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए 3 दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछी. इस दौरान पीडीए की एक जाति बताने पर कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नाक रगड़वाई, बाल कटवाए और इलाके की शुद्धि करवाई.
इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछने पर पीडीए की एक जाति बताने पर, कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाए, नाक रगड़वाई और इलाके की शुद्धि कराई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 23, 2025
हमारा संविधान जातिगत भेदभाव… pic.twitter.com/Pr11ohEp59
मूत्र छिड़कने का आरोप
दरअसल, पीड़ित कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव गांव में भागवत कथा करने पहुंचे थे. आरोप है कि कथा के दौरान उनकी जाति पूछने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें फर्जी कथावाचक बताकर बंधक बना लिया. साथ ही लोगों ने मारपीट की और अमानवीय व्यवहार किया. इस दौरान हारमोनियम तोड़ने और मानव मूत्र छिड़कने की भी बात सामने आई है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि पीड़ितों से कुछ रुपये भी छीन लिए गए हैं.