24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के 6 जिलों के मरीजों को बड़ी राहत, मुफ्त में मिलेगी ये सुविधा

UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी के 6 जिला अस्पतालों में इस चिकित्सकीय सुविधा को मुफ्त कर दिया है. अब अस्पतालों में इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों को बड़ी राहत देते हुए 6 जिलों में सीटी स्कैन जांच को पूरी तरह मुफ्त कर दिया है. अब लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, कुशीनगर, मुरादाबाद और रायबरेली के जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इससे पहले इन जिलों में सीटी स्कैन के लिए 500 रुपये वसूले जाते थे, जो गरीब मरीजों के लिए भारी पड़ता था.

तत्काल प्रभाव से व्यवस्था लागू

इस फैसले का नेतृत्व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया है. उन्होंने कहा कि जैसे अन्य जांचें मुफ्त होती हैं, वैसे ही अब सीटी स्कैन भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होगा. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है जिससे हर मरीज को बिना आर्थिक बोझ के बेहतर इलाज मिल सके.

यह भी पढ़ें- लखनऊ-मुंबई के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जून के अंत में आएगा टाइम टेबल

यह भी पढ़ें- गोमांस का शक, भीड़ ने ट्रक में लगाई आग, पुलिस खड़ी देखती रह गई, देखें वीडियो

4.65 करोड़ रुपए की मंजूरी

इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने 12 मेडिकल कॉलेजों और कानपुर के दो प्रमुख अस्पतालों के लिए 4.65 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी भी दी है. इस राशि से आगरा, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, झांसी, गोरखपुर, बांदा, आजमगढ़, सहारनपुर, अंबेडकर नगर, जालौन, कन्नौज, बदायूं के मेडिकल कॉलेज और कानपुर के हृदय रोग संस्थान व जेके कैंसर संस्थान को आधुनिक चिकित्सा उपकरण और सुरक्षा संसाधन मुहैया कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IRS अफसर अमित निगम की बढ़ीं मुश्किलें, 14 बेनामी संपत्तियां अटैच

इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि हर मेडिकल कॉलेज को 33.5 लाख रुपये और जेके कैंसर संस्थान को 31 लाख रुपये दिए गए हैं. इस योजना से मरीजों को बेहतर और तेज इलाज की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel