24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: हैंडपंप से पानी की जगह निकल रहा पेट्रोल, देखें वीडियो

UP News: ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नल के पानी में अजीब सी गंध आ रही थी. कई लोगों ने देखा कि पानी में झाग और चमक है, जो पेट्रोल जैसी लग रही थी.

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के अंबरगढ़ गांव में एक अजीबोगरीब और खतरनाक मामला सामने आया है. यहां लोगों के घरों में लगे हैंडपंपों और नलों से पानी की जगह पेट्रोलियम जैसा पदार्थ निकलने लगा. जैसे ही ग्रामीणों को इस बात का शक हुआ, उन्होंने पानी में आग लगाकर देखा और वो तुरंत जल उठा.

नल के पानी से आई पेट्रोल जैसी गंध

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नल के पानी में अजीब सी गंध आ रही थी. कई लोगों ने देखा कि पानी में झाग और चमक है, जो पेट्रोल जैसी लग रही थी. जब इसे आग के पास ले जाकर परखा गया, तो उसमें आग लग गई. इसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें- अस्पताल कम ‘मुर्दाघर ज्यादा’, स्वरूप रानी हॉस्पिटल पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सख्त

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, इलेक्शन से पहले होगा परिसीमन, मांगे गए प्रस्ताव

प्रशासन से शुद्ध पेयजल की मांग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि अब गांव के लोगों को अपनी और अपने बच्चों की सेहत की चिंता सता रही है. उन्होंने प्रशासन से तुरंत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और मेडिकल जांच की मांग की है. गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन से पानी आता है, लेकिन अब उस पर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- घोर कलयुग में त्रेतायुग स्टाइल में हमला, CBI दफ्तर में दारोगा पर तीरों की बौछार, देखें वीडियो

डीएम ने दिए जांच के आदेश

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सभी संबंधित विभागों- जिला पूर्ति अधिकारी, आबकारी विभाग, जल निगम ग्रामीण, अग्निशमन विभाग और भूगर्भ वैज्ञानिकों को तत्काल स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए हैं. प्रशासन अब यह जानने की कोशिश में जुटा है कि आखिर पानी की जगह पेट्रोलियम जैसा पदार्थ कहां से और कैसे आ रहा है.

ये भी हो सकती है वजह

गांव की लोकेशन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के करीब है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं पास में कोई पेट्रोलियम टैंक या पाइपलाइन लीक हो सकती है, जिसका असर भूमिगत जल स्रोतों पर पड़ा हो. विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने तक गांव में वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है.

देखें वीडियो

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel