27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मायावती का तीखा हमला: “कांग्रेस और एनडीए ओबीसी समाज की हितैषी नहीं, बल्कि धोखेबाज़ पार्टियां हैं”

UP News: मायावती ने कांग्रेस और एनडीए पर ओबीसी, एससी/एसटी वर्गों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. बोलीं- ये पार्टियां जातिवादी हैं, इनकी नीयत में खोट है. बहुजन समाज की सच्ची हितैषी सिर्फ बीएसपी है, जो उनके सम्मान और हक की आयरन गारंटी देती है.

UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बयान जारी कर कांग्रेस और एनडीए पर ओबीसी समाज के साथ दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस को ओबीसी वर्ग की “विश्वासघाती पार्टी” बताया और कहा कि राहुल गांधी का यह स्वीकार करना कि सत्ता में रहते हुए जाति जनगणना न कराना कांग्रेस की गलती थी, अब सिर्फ ‘घड़ियाली आंसू’ हैं.

“दिल में कुछ, जुबान पर कुछ”: मायावती का कांग्रेस पर कटाक्ष

मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज की राजनीतिक और आर्थिक आकांक्षाओं के साथ छल किया है. उन्होंने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत में हमेशा से खोट रहा है. यह पार्टी सिर्फ सत्ता से बाहर होने के बाद इन वर्गों की याद करती है.

“SC/ST के साथ भी कांग्रेस ने किया अन्याय”

मायावती ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने एससी/एसटी समाज के साथ भेदभाव किया, ठीक वैसा ही रवैया ओबीसी वर्ग के साथ भी रहा. उन्होंने डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न न दिए जाने और ओबीसी को वर्षों तक आरक्षण से वंचित रखने को कांग्रेस की जातिवादी सोच का प्रमाण बताया.

“एनडीए का भी वही चाल-ढाल, दोहरा चरित्र”

मायावती ने बीजेपी और एनडीए पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये भी ओबीसी, दलित और आदिवासी समाज के साथ दिखावटी समर्थन करते हैं, लेकिन असल में इन वर्गों को मजबूत करने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं करते. सरकारी नौकरियों में खाली पड़े पदों को न भरना, बैकलॉग को नजरअंदाज करना इनका जातिवादी रवैया आज भी जारी है.

“जातिवादी पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे”

मायावती ने कांग्रेस, बीजेपी, सपा जैसी पार्टियों को “जातिवादी” करार देते हुए कहा कि ये सभी मिलकर बहुजन समाज को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर बनाए रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने आरक्षण को भी निष्क्रिय और बेअसर बना दिया है.

“बीएसपी ही बहुजन समाज की आयरन गारंटी”

मायावती ने जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों की सच्ची हितैषी रही है. यूपी में बीएसपी की सरकार के दौरान इन वर्गों की सुरक्षा, सम्मान और विकास की पूरी गारंटी दी गई. उन्होंने बहुजन समाज से अपील की कि वे कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियों के बहकावे में न आएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel