UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह के एक बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है. दरअसल, कुशीनगर में 5 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर एक सार्वजनिक सभा आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने बकरीद और समुदाय विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी.
‘प्रतिबंधित पशु नहीं कटने देंगे’
राजेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी पशु, जो प्रतिबंधित है उन्हें कुशीनगर और उत्तर प्रदेश में कटने नहीं देंगे. प्रतिबंधित पशुओं में गाय जो हम सभी का मां है.
यह भी पढ़ें- बकरीद से पहले गोकशी गिरोह पर शिकंजा, पुलिस मुठभेड़ में तीन तस्कर धराए
यह भी पढ़ें- डिफेंस मिनिस्टर को समर्पित आम की नई किस्म, राजनाथ सिंह के नाम पर रखा गया नाम
‘कुशीनगर में बहेगी खून की धारा’
दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि गाय नहीं कटेंगी, बछड़े, ऊंट और बड़े पशु नहीं कटेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर प्रतिबंधित पशु कटेंगे, तो मुसलमान भी कटेंगे और कुशीनगर में खून की धार बहेगी.
सरकार और पुलिस प्रशासन सख्त
दरअसल, बकरीद को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन सतर्क है. पुलिस की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न की जाए और प्रतिबंधित पशुओं का वध किसी सूरत में न हो. प्रशासन की तरफ से यह भी कहा गया है कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- “इज्जत” के लिए मां बनी जल्लाद, गले काटकर उतारा मौत के घाट
देखें वीडियो
कुशीनगर भाजपा नेता का बयान मुसलमानों को काटेंगे क्या यह हेड स्पीच में नही आता है क्या @asadowaisi @Uppolice @imshaukatali @yadavakhilesh @warispathan @RahulGandhi @kushinagarpol pic.twitter.com/L9KRmCvc6W
— Faiyaz Ansari (@FaiyazAnsari96) June 5, 2025