UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी सिराजुल हक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिक की पहचान बनाकर गगलवा चैन पट्टी गांव में छिपकर रहने का आरोप है.
2 और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, सिराजुल हक ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और आयुष्मान कार्ड बनवाकर अपनी पहचान छिपाई थी. मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों चांद अख्तर और शब्बीर आजम को भी गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में सिराजुल की मदद कर रहे थे. वहीं, एक अन्य आरोपी शेख सूबेदार की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे CM पद के उम्मीदवार, ‘लोक मोर्चा’ के मंच से भरेंगे चुनावी बिगुल!
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा ऐलान: मेधावी छात्रों को मिलेगा नकद इनाम, टैबलेट और सम्मान
जनपद कुशीनगर के थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत एलटीवी वीजा पर रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक व फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले अन्य दो के साथ कुल 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार- #UPPolice pic.twitter.com/5w9IFdTF2O
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) June 11, 2025
पुलिस प्रशासन की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि आरोपी भारत में कब से रह रहा था और इस दौरान किन-किन गतिविधियों में शामिल रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ें- आपत्तिजनक वीडियो पर बीजेपी गोंडा जिलाध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता
जनपद कुशीनगर के थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत एलटीवी वीजा पर रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक व फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले अन्य दो के साथ कुल 03 अभियुक्तों की हई गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की बाईट- #UPPolice pic.twitter.com/c6tmgzpgzc
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) June 11, 2025