23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: गोवा-मालदीव्स छोड़िए, यूपी में ही मिल जाएगा बीच वाला मजा

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मौजूद चूका बीच तेजी से पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. झील, रेत और जंगलों से घिरा यह बीच लोगों को गोवा और मालदीव्स जैसा अनुभव देता है. कपल्स और दोस्तों के लिए यह बेहतरीन घूमने की जगह है.

UP News: अक्सर लोग दोस्तों या पार्टनर के साथ गोवा और मालदीव्स जैसे बीच डेस्टिनेशन पर जाने की सोचते हैं, लेकिन इन जगहों पर जाने में न केवल भारी खर्च होता है बल्कि सफर में भी काफी समय लगता है. समय तो जैसे तैसे मैनेज भी हो जाता है, लेकिन लेकिन बजट आड़े आ जाता है, जिसकी वजह से प्लान बनते-बनते रह जाता है. ऐसे में आपके लिए प्रदेश के अंदर ही एक बेहतरीन ऑप्शन मौजूद है. यहां आपको बिल्कुल गोवा और मालदीव्स जैसा नजारा देखने को तो मिलेगा ही. साथ ही आपकी जेब पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा और आप कम समय में वहां पहुंच भी सकते हैं. तो आइए जानते हैं यूपी में बीच कहां मौजूद हैं.

यहां मौजूद है गोवा जैसा बीच

गोवा और मालदीव्स जैसा नजारा आपको यूपी के पीलीभीत जिले में भी मिल जाएगा. दरअसल, यह बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व में है, जिसे चूका बीच के नाम से जाना जाता है. यहां की खूबसूरती देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां आने के लिए सबसे पहले आपको पीलीभीत जिले आना पड़ेगा. आप रेलवे या बस किसी भी चीज का सहारा ले सकते हैं. पीलीभीत से टाइगर रिजर्व की दूरी 65 किलोमीटर की है.

जंगलों से घिरा है चारो तरफ

पीलीभीत में मौजूद चूका बीच इन दिनों पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नेपाल से आने वाली शारदा नहर इस 17 किमी लंबी और 2.5 किमी चौड़ी झील में आकर मिलती है. झील के किनारे फैली रेत गोवा जैसा एहसास कराती है. इसके अलावा, चूका बीच चारों तरफ जंगल से घिरा है, जो कि सफर को यादगार बना देता है.

कपल्स के बीच हो रही है पॉपुलर

सैलानियों के लिए यहां लकड़ी के घर और वाटर हाउस बनाए गए हैं. साथ ही यहां जंगल सफारी भी मौजूद है. यह चूका बीच युवाओं और कपल्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही है. खासतौर पर हनीमून या दोस्तों संग छुट्टियां बिताने के लिए ये लोकेशन शानदार ऑप्शन बनता जा रहा है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel