23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक में पुलिस को मिली सफलता, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. शाहपुर थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी और लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजय उर्फ पप्पन को कुटबा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को शाहपुर थाना पुलिस ने साल 2024 की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक केस में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजय उर्फ पप्पन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम ने आरोपी को कुटबा गांव स्थित नहर पुलिया के पास से दबोचा है.

10 हजार रुपए का था इनामी

गौरतलब है कि इस मामले में यूपी STF ने साल 2024 में शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में शामिल अजय फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (NBW) जारी हुआ था. इसके बाद धारा 82 और 83 के तहत कार्रवाई की गई, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देता रहा. उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव से पहले OBC आयोग को मिली मंजूरी, अब नहीं होगी आरक्षण में गड़बड़ी

पुलिस टीम ने दबोचा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ पप्पन जिला शामली के गांव भाभीसा का निवासी है. शनिवार को शाहपुर पुलिस को सूचना मिली कि वह कुटबा गांव के पास देखा गया है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया.

पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

इस मामले में एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. एनबीडब्ल्यू जारी होने और इनाम घोषित होने के बाद भी वह छिपता फिर रहा था. अब उसकी गिरफ्तारी से मामले की जांच में और तेजी आएगी। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है, जिसकी जानकारी जांच में शामिल की जा रही है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel