UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मुरादाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुरादाबाद के कई इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान
मुरादाबाद शहर की भोलानाथ कॉलोनी में जलभराव की गंभीर स्थिति देखी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का पानी उनके घरों और गलियों में भर गया है, जिससे जीवन-यापन मुश्किल हो गया है. इस पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ने सफाई दी कि बरसात से पहले नगर के सभी नालों की सफाई कराई गई थी. शहर के लगभग 90% हिस्सों में जलभराव नहीं है. भोलानाथ कॉलोनी एक गड्ढे में बसी अनधिकृत बस्ती है. वहां पंप लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है और जल निकासी के लिए स्थायी समाधान भी तलाशे जा रहे हैं.
वाराणसी में गंगा उफान पर, घाट हुए जलमग्न
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे कई घाट जलमग्न हो गए हैं. घाटों पर पानी चढ़ने से श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नदियों के पास न जाने की अपील की है.
अलीगढ़ की सड़कें बनीं तालाब
अलीगढ़ शहर में भी भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. हालांकि, बारिश से प्रभावित इलाकों में जल निकासी के लिए प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए जा रहे हैं.