UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जलालाबाद थाना क्षेत्र के गुनारा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. आरोपी पति अजय मौके से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, अजय पेशे से सब्जी विक्रेता है और नशे का आदी भी बताया जा रहा है. उसकी पत्नी प्रीति से एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन अजय को पत्नी का सांवला रंग पसंद नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के जन्मदिन पर लिया नया जीवन! मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म, प्रेमी से की शादी
यह भी पढ़ें- बंगाल से बांग्लादेश, फिर चीन… इंटरनेशनल टर्टल तस्करी का पर्दाफाश, STF के हत्थे चढ़ा तस्कर
आरोपी पति फरार
शुक्रवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
प्रीति के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- डांस फ्लोर बना शूटिंग रेंज! युवक की खुलेआम फायरिंग से दहशत, बार बालाएं सहमीं, देखें वीडियो