24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब नहीं कटेगा वेतन, कर्मचारियों के हित में सरकार का बड़ा फैसला, ‘आउटसोर्स सेवा निगम’ को मंजूरी

UP News: योगी सरकार ने प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब कर्मचारियों को हर महीने की 5 तारीख तक वेतन सीधे बैंक खाते में मिलेगा. इसके लिए 'उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम' का गठन होगा, जिससे पारदर्शिता और कर्मचारियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

UP News: उत्तर प्रदेश के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लेकर योगी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. अब प्रदेश में कार्यरत इन कर्मचारियों को हर महीने की 5 तारीख तक वेतन दिया जाएगा, जो कि सीधे बैंक अकाउंट में दिया जाएगा. इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम’ (UPCOS) के गठन को मंजूरी दे दी है.

इस वजह से उठाया गया कदम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रस्तावित निगम की संरचना, कार्यप्रणाली और इसके लक्ष्य को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अब तक एजेंसियों के जरिए हो रही नियुक्तियों में वेतन कटौती और श्रमिक अधिकारों की अनदेखी की शिकायतें आती थीं, जिसे खत्म करने के लिए यह ठोस कदम उठाया गया है.

मुख्यमंत्री योगी के मुख्य निर्देश

  • निगम का गठन कंपनी एक्ट के तहत किया जाएगा.
  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स तथा एक महानिदेशक की नियुक्ति होगी.
  • मंडल और जिला स्तर पर निगरानी समितियां गठित की जाएंगी.
  • जेम पोर्टल के माध्यम से कम से कम तीन वर्षों के लिए एजेंसियों का चयन किया जाएगा.
  • वर्तमान कर्मचारियों की सेवाएं प्रभावित न हों, इसके लिए अनुभव आधारित वेटेज मिलेगा.

कर्मचारियों को सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कर्मचारियों को हर महीने समय पर वेतन के साथ-साथ ईपीएफ और ईएसआई की जमा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा कर्मचारियों को बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े सभी लाभ बिना किसी परेशानी के मिलेंगे.

आरक्षण का होगा सख्ती से पालन

निगम के अंतर्गत होने वाली नियुक्तियों में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, महिलाओं, दिव्यांगों और पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. साथ ही निराश्रित, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी. नियमित पदों पर आउटसोर्स नियुक्तियों पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel