27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक, गरीबों के दरवाजे पर दस्तक देंगी ये सुविधाएं

UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत 1 जुलाई से 30 सितंबर तक हर ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाएं पहुंचाई जाएंगी. इसमें जनधन, बीमा और पेंशन योजनाएं शामिल हैं. निष्क्रिय जनधन खातों का भी पुनः सत्यापन होगा.

UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले ग्राम पंचायतों में बड़ी पहल की है. सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक गरीब तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें शामिल रहेंगी.

योजनाओं को घर-घर पहुंचाएंगी योगी सरकार

इस अभियान के तहत केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की वित्तीय सेवाओं से जुड़ी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा. इनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJVY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- अब बच्चों को टोकने की जरूरत नहीं, यूपी में तैयार हुई देश की पहली इम्यूनिटी बूस्टर आइसक्रीम

फिर से खोले जाएंगे निष्क्रिय जनधन खाते

अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि जिन पात्र नागरिकों को इन योजनाओं का अब तक लाभ नहीं मिल सका है, उन्हें शामिल करते हुए शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाए. साथ ही निष्क्रिय जनधन खातों का KYC पुनः सत्यापन कर नए बैंक खाते खोले जाएंगे. बीमा और पेंशन योजनाओं में नामांकन को प्राथमिकता दी जाएगी.

‘सबका साथ, सबका विकास’ के तहत पहल

यह पहल राज्य सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ संकल्प को धरातल पर उतारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (संस्थागत वित्त) ने सभी जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान का संचालन जिला स्तर पर समग्र नेतृत्व में किया जाए. प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से होगा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel