UP Panchayat Election 2026: पंचायती राज विभाग की तरफ से शुक्रवार, 18 जुलाई से ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसे 22 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान हर ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा, जिसके आधार पर फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. इसके लिए विभाग की तरफ से शेड्यूल जारी कर दी गई है.
परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू
दरअसल, उत्तर प्रदेश में अगले साल 2026 के मार्च-अप्रैल महीने में पंचायत चुनाव हो सकते हैं, जिसको लेकर पंचायती राज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. आज से ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके तहत ग्राम पंचायतों में जनसंख्या का आकलन, वार्डों का परिसीमन करके वार्डों की लिस्ट जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 8 साल में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा घायल, एनकाउंटर से थर्राये यूपी के माफिया
यह भी पढ़ें- लखनऊ से पूर्वी भारत का सफर होगा आसान, पीएम मोदी दिखाएंगे 3 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी
वोटर लिस्ट में शुरू होगा सुधार का काम
इसके अलावा, आज से ही वोटर लिस्ट में सुधार का भी काम किया जाएगा. साथ ही नए मतदाताओं को भी जोड़ने का भी काम किया जाएगा. इस प्रक्रिया के तहत यह सुनिश्चित करने पर जोर रहेगा कि वोटर लिस्ट में कोई भी गड़बड़ी न हो. साथ ही लिस्ट पूरी तरह पारदर्शी रहे.
ये रहा शेड्यूल
- 18-22 जुलाई, 2025- ग्राम पंचायतों में जनसंख्या का निर्धारण
- 23-28 जुलाई, 2025- ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार करने के साथ प्रकाशन
- 29 जुलाई-2 अगस्त, 2025- प्रस्तावों पर दर्ज होंगी आपत्तियां
- 3-5 अगस्त, 2025- प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण
- 6-10 अगस्त, 2025- निर्वाचन क्षेत्र की फाइनल लिस्ट का प्रकाशन
पंचायती राज विभाग ने जनता से की अपील
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज विभाग ने जनता से मतदाता सूची संशोधन में सहयोग करने की अपील की है. विभाग के मुताबिक, जिसकी आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 साल हो जाएगी, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. जो भी मतदाता वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना चाहते हैं, वे पंचायत कार्यालय और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 18-19-20-21-22 और 23 को मौसम का तांडव, होगी भयंकर बारिश, IMD की चेतावनी