22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम पंचायतों में आरक्षण का फॉर्मूला तय, जानें कब जारी होगी लिस्ट

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव में आरक्षण व्यवस्था 2011 की जनगणना के आधार पर तय होगी. प्रत्येक वर्ग में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. परिसीमन के बाद आरक्षण सूची जारी होगी. सुभासपा पंचायत चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी.

UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आरक्षण व्यवस्था 2011 की जनगणना के आधार पर तय की जाएगी. साथ ही, हर वर्ग में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.

आरक्षण में होगा बदलाव

राजभर ने शनिवार को पंचायती राज निदेशालय में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरक्षण में रोटेशन की व्यवस्था इस बार भी लागू रहेगी. पिछली बार जिन सीटों पर सामान्य, पिछड़ा वर्ग, महिला या अनुसूचित जाति-जनजाति का आरक्षण था, इस बार उनमें बदलाव हो सकता है.

परिसीमन पूरा होने के बाद जारी होगी आरक्षण की लिस्ट

उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों का परिसीमन होना है, उनमें सर्वे का काम जारी है. परिसीमन पूरा होने के बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी. साथ ही कुछ गांवों की पंचायत सीमाओं में भी बदलाव प्रस्तावित हैं.

अकेले चुनाव लड़ेगी सुभासपा

मंत्री राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) पंचायत चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी. ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य के सभी पदों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे. उन्होंने साफ किया कि पंचायत चुनाव दल के सिंबल पर नहीं होता, इसलिए गठबंधन की कोई बात नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि 2027 में पिछड़े वर्ग के सभी नेता एकजुट होकर एनडीए की सरकार बनाएंगे.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel